Home > आपकी पुरानी टीवी ही बन जाएगी Smart TV, Device कनेक्ट होते ही मिलेंगे शानदार फीचर्स
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

आपकी पुरानी टीवी ही बन जाएगी Smart TV, Device कनेक्ट होते ही मिलेंगे शानदार फीचर्स

  • पुरानी टीवी को अब कबाड़ में बेचने की जरूरत नहीं होगी
  • एक डिवाइस की मदद से पुरानी टीवी बन जाएगी स्मार्ट टीवी
  • पुरानी टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने में 2500 से 4000 रुपये तक आएगा खर्च

Written by:Ashis
Published: December 08, 2022 12:18:14 New Delhi, Delhi, India

Smart Tv Making Tips In Hindi: पहले के समय में और अब के समय में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिलता है. आज हर चीज नए मॉडल में आ रही है. रोजाना  नई-नई खोजें हो रही हैं. इसके साथ ही टेक्नोलॉजी में भी काफी अंतर देखने को मिलता है. वहीं अगर आज से करीब 10 साल पीछे जाएं, तो बड़ी बड़ी टीवीयां आया करती थीं. लेकिन आज एलईडी का जमाना है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदने का बजट नहीं बना पा रहा है, तो उसे अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति अपने पुराने टीवी को ही स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट कर सकता है और वो भी बहुत अधिक खर्च किए बिना. तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे संभव है.

यह भी पढ़ें: Online Shopping करते समय बस ON कर लें ये सेटिंग, नहीं आएगा गलत प्रोडक्ट

यह डिवाइस डाल देगा आपके टीवी में नई जान

इसके लिए आपको एक फायर स्टिक नाम की डिवाइस खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी. दरअसल यह एक ऐसा डिवाइस है जो आपके नॉरमल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है. किसी पेनड्राइव की तरह नजर आने वाली फायर स्टिक आपकी नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में कनवर्ट करने में सक्षम है. तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि फायर स्टिक काम कैसे करता है.

यह भी पढ़ें: Smartphone चलाते हैं तो हो जाएं सावधान! हैकर्स आपके फोन में ऐसे लगाए हैं सेंध

यूट्यूब समेत ओटीटी एप्स का उठा सकेंगे आनंद

आपको बता दें कि आपको इस डिवाइस को अपनी पुरानी टीवी से कनेक्ट कर देना है. फिर आप अपने नॉर्मल टीवी में यूट्यूब समेत कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल कर पाएंगे. दरअसल यह फायर स्टिक आपके वाईफाई से कनेक्ट हो जाता है और इसके अंदर प्रीइंस्टॉल्ड एप्स होते हैं. जिनका इस्तेमाल कर के आप अपनी पुरानी टीवी में भी स्मार्ट टीवी का आनंद उठा सकते हैं. वहीं फायर स्टिक की कीमत की बात करें, तो वह 2500 से लेकर 4000 रुपये के बीच हो सकती है. ऐसे में आपको इसको बाजार से खरीदकर लाकर लगा देना है और फिर आप मजे से अपनी पुरानी टीवी में ही सारे स्मार्ट टीवी वाले मजे कर सकेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved