Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का आगाज हो चुका है. इस बार इस शो को करण जोहर नहीं बल्कि खुद सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. वहीं, इस शो के कंटेस्टेंट की चर्चा जोर शोर से हो रही है. शो में जहां सोशल मीडिया स्टार्स को मौका मिला है. वहीं, कुछ पुराने और विवादित स्टार्स भी इसमें शामिल किये गए हैं. चलिए आपको Bigg Boss OTT 2 के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं जो विवादों से कभी घिरे रहे थे.

Bigg Boss OTT 2 के कंटेस्टेंट्स जिनका विवादों से रहा नाता

फलक नाज- फलक नाज का नाम तुनिषा शर्मा सुसाइड केस से जुड़ा था. उन्हें इस मामले में हिरासत में भी लिया गया था. लेकिन उनसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. हालांकि, केस अभी भी जारी है.

View this post on Instagram

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

यह भी पढ़ेंः Gadar ने Box Office पर वह कर दिखाया, जो बड़ी-बड़ी फिल्में भी नहीं सोच सकती

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000)

आकांक्षा पूरी- बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा संग रिलेशन और मीका सिंह के साथ रचाए गए स्वयंवर को लेकर आकांक्षा पूरी चर्चाओं में रही थी. वहीं, मीका से शादी करने से बाद में आकांक्षा ने शादी से इनकार कर दिया.

पूजा भट्ट- फिल्म इंडस्ट्री में पूजा भट्ट का लंबा करियर रहा है. वह फिल्म को लेकर कई बार विवादों में रही हैं. वहीं उनके पिता महेश भट्ट है जिन्हें किस करने को लेकर काफी विवाद हुआ था. वहीं, पूजा नशे को लेकर भी विवादों में रही हैं.

पलक पुर्सवानी- पलक पुर्सवाली का नाम अविनाश सचदेवा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में रहा था. आपको बता दें, अविनाश सचदेवा भी इस शो में भी दिखनेवाले हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 5 Dark Crime Mystery फिल्म में देसी तड़का, सस्पेंस सुलझने से पहले उलझ जाएगा दिमाग

आलिया सिद्दीकी- आलिया सिद्दीकी एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ है. हालांकि, दोनों के बीच सालों से विवाद है. दोनों एक दूसरे से तलाक भी लेनेवाले हैं मामले कोर्ट में चल रहा है.

अंजली अरोड़ा- सोशल मीडिया से मशहूर हुई अंजली अरोड़ा की सबसे ज्यादा विवाद MMS लीक को लेकर हुआ था. वहीं, मुनव्वर फारूकी संग रिश्ते को लेकर भी चर्चाओं में रही थी.

अविनाश सचदेवा- बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक संग रिलेशनशिप को लेकर अविनास सचदेवा चर्चाओं में रहे थे. उनपर रुबीना को धोखा देने का आरोप लगा था. पलक पुर्सवाली के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चाओं में रहे थे.