Home > अगर WhatsApp पर किए ये 10 काम, तो अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अगर WhatsApp पर किए ये 10 काम, तो अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के प्लेटफॉर्म को सेफ रखने के लिए रेगुलरली कई अकाउंट पर बैन लगाता है. व्हाट्सएप कई वजहों से बैन किया जा सकता हैं.

Written by:Kaushik
Published: March 03, 2022 05:46:14 New Delhi, Delhi, India

व्हाट्सएप का प्रयोग आज हम सभी करते हैं. व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप हर किसी का पसंदीदा है. इस एप इस्तेमाल का लाखों की संख्या में लोग रोजाना करते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स के प्लेटफॉर्म को सेफ रखने के लिए रेगुलरली कई अकाउंट पर बैन लगाता है. व्हाट्सएप कई वजहों से बैन किया जा सकता हैं. अहम बात यह हैं. कि व्हाट्सएप अकाउंट आपको जानकारी दिए बिना बैन किया जा सकता है. व्हाट्सएप की अधिकारिक वेबसाइट पर लिखा हैं कि अगर हमें लगता है कि अकाउंट एक्टिविटी हमारी सर्विस की शर्तों का उल्लंघन कर रही है. तो हम अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आप भी लेना है चाहते हैं VIP Mobile Number तो यहां जानें पूरा प्रोसेस

हमारी सर्विस की शर्तों के अनुसार, हम आपको किसी सूचना को दिए बिना अकाउंट को बैन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको उन 10 बातों के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है.

1.आपको किसी भी गैर-जरूरी उद्देश्यों के लिए ऑटोमैटिक या मैन्युअल टूल का प्रयोग करके व्हाट्सएप से बड़े पैमाने पर जानकारी निकालने से बचना चाहिए. इस तरह से यूजर्स से जानकारी प्राप्त करना, जिसमें फोन नंबर, यूजर्स प्रोफाइल फोटो, WhatsApp स्टेट शामिल हैं. जो कि कंपनी की सर्विस की शर्तों का उल्लंघन करती हैं.

2.अगर आप व्हाट्सएप फेक अकाउंट बनाते हैं या किसी और का अकाउंट कॉपी करने की वजह से आपका अकाउंट बैन हो सकता है. जब WhatsApp Business की बात की जाए तो फ्रॉड अक्सर यूजर्स को ठगने के लिए फर्जी अकाउंट बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: आपके स्मार्टफोन की मेमोरी फुल हो गई तो चिंता न करें, ऐसे मिलेगा फ्री स्पेस

3.व्हाट्सएप के अनुसार, Broadcast मैसेज के लगातार प्रयोग से लोग आपके मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं. अगर आपकी रिपोर्ट कई बार हो गई है. तो कंपनी अकाउंट्स पर बैन लगा सकती है.

4.व्हाट्सएप ऐप के कोड में बदलाव करना या उसके साथ खेलना आपको खतरे में डाल सकता है. कंपनी के नियम और शर्तों के अनुसार, एल्टर, मोडिफाई, डीकंपाइल करना, रिवर्स इंजीनियर,और सर्विस से कोड निकालना गलत है.

5.GB व्हाट्सएप और WhatsApp Plus जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स का प्रयोग करने पर भी आपको वॉट्सऐप अकाउंट प्रतिबंध किया जा सकता है.कंपनी अपनी वेबसाइट पर कहती है कि WhatsApp Plus एक ऐसा ऐप है. जिसे व्हाट्सएप द्वारा डेवलप नहीं किया गया था और इस पर WhatsApp का कोई राइट नहीं है.WhatsApp Plus के डेवलपर्स का व्हाट्सएप से कोई लेना-देना नहीं और WhatsApp Plus का व्हाट्सएप कोई सपोर्ट नहीं करती है.

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea: सिर्फ 4 रुपये एक्सट्रा देकर पाइए 28 दिनों की अधिक वैलिडिटी

6.किसी की परमिशन के बिना मोबाइल नंबर शेयर न करें.अवैध सोर्सेज से मिले डाटा का प्रयोग व्हाट्सएप पर यूजर्स को मैसेज भेजने और उन्हें ग्रुप्स में ऐड के लिए नहीं करना चाहिए.अगर आप ऐसा करते है तो अकाउंट प्रतिबंध किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने साढ़े 18 लाख भारतीय अकाउंट किए बैन, जानिए क्या है वजह

7.WhatsApp का प्रयोग करके ऑटो-डायल, ऑटो-मैसेज, मैसेज न करें. व्हाट्सएप मशीन लर्निंग टेक्नलोॉजी और यूजर्स की रिपोर्ट दोनों का प्रयोग अकाउंट की जानकारी के लिए और उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए करता है. जो अवांछित ऑटोमैटिड मैसेज भेजते हैं.

8.ऑटोमैटेड तरीके से अकाउंट,अनऑथोराइज्ड, ग्रुप बनाना, WhatsApp के मोडिफाइड वर्जन का प्रयोग करने की वजह से भी आपको बैन कर किया जा सकता है. आपको ऐसे ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. जो आपको आसानी से कई Group बनाने में सहायता करते हैं.

यह भी पढ़ें: Google Maps के इस ट्रिक से बच सकता है टोल टैक्स, जानें तरीका 

9.अगर कोई आपको मैसेज भेजने से रोकने के लिए कहता है तो आपको कॉन्टैक्ट को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से हटा देना चाहिए. अगर अन्य यूजर्स कंप्लेंट करता है. तो आपका अकाउंट प्रतिबंध किया जा सकता है.

10.व्हाट्सएप के द्वारा वायरस और मैलवेयर वाली फाइल्स को शेयर नहीं करनी चाहिए. ऐसी मैलिशियज फाइल्स भेजना जो अन्य यूजर्स की डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकती हैं. तो आपका अकाउंट से बैन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: होली में अपने फोन को पानी और रंग से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved