Home > आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं? करें आसानी से पता
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं? करें आसानी से पता

  • 5G  सर्विसेज शुरू होने से इंटरनेट की स्पीड हाई हो जाएगी
  • भारत में लोग 5G सर्विसेज शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
  • माना जा रहा है कि साल के अंत तक ये सेवाएं शुरू हो जाएंगी

Written by:Ashis
Published: September 23, 2022 06:23:52 New Delhi, Delhi, India

Smartphone 5G Support Checking Tips: काफी समय से आप भी सुन रहे होंगे कि भारत (India) में 5G सर्विसेज (5G Services) शुरू होने जा रही हैं. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और टेलीकॉम कंपनियों ने इसके रोलआउट को लेकर अपने-अपने प्लान के बारे जानकारी देनी शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक सभी टेलीकॉम कंपनियां अपना-अपना रोलआउट कर देंगी.

अब लोगों के दिमाग एक प्रश्न बार बार आ रहा है कि जो वर्तमान फोन उनके पास है, उसमें वह 5G सर्विसेज का लाभ ले पाएंगे या फिर उन्हें इसके लिए नया फोन लेना पड़ेगा. तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट (5G Support Smartphones) करता भी है या नहीं. इस तरीके को अपनाकर आप आसानी से पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या खत्म हो जाएगी अब WhatsApp कॉलिंग? सरकार लाने जा रही है ये नए नियम

Android Smartphone यूजर्स ऐसे चेक कर सकते हैं 5G सपोर्ट

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपके स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क चलेगा या नहीं इसका पता करने के लिए कुछ आसान तरीकों को अपनाना होगा. जैसे-

* अपने एंड्रॉयड फोन पर सबसे पहले ‘सेटिंग्स’ (Settings) ओपेन करें.

* वाईफाई एंड नेटवर्क (WiFi & Network) ऑप्शन पर क्लिक करें

* सिम एंड नेटवर्क (SIM & Network) पर क्लिक करें.

* यहां आपको ‘प्रेफर्ड नेटवर्क टाइप’ (Preferred Network Type) के ऑप्शन में उन सभी तकनीकों के नाम दिख जाएंगे, जो आपका फोन सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: UPI Payment Without Internet: अब इंटरनेट के बिना भी होगा UPI पेमेंट, जानें कैसे संभव हुआ

IPhone यूजर्स ऐसे चेक कर सकते हैं 5G सपोर्ट

वहीं अगर iPhone यूजर्स के लिए 5G नेटवर्क सपोर्ट की बात करें, तो इसके लिए उन्हें भी कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे. जिससे उनके फोन का 5G सपोर्ट स्टैटस दिख जाएगा.

* अपने आईफोन फोन की ‘सेटिंग्स’ (Settings) में जाएं.

* मोबाइल डेटा (Mobile Data) के ऑप्शन पर क्लिक करें

* नेटवर्क सिलेक्शन (Network Selection) को सिलेक्ट करें.

* यहां आपको शो हो जाएगा कि आपका फोन 5जी सपोर्ट करता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: Smart Tv Tips: आपका साधारण TV बन जाएगा Smart, बस कनेक्ट करना होगा ये स्मार्ट डिवाइस

अगर आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता होगा, तो वहां 2G/3G/4G/5G शो हो जाएगा और अगर ये ऑप्शन नजर नहीं आ रहे हैं, तो फिर आपको 5G सर्विसेज का लाभ लेने के लिए नया 5G सपोर्ट फोन लेना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved