Apple इस साल 7 सितंबर को अपने ‘फार आउट’ ऐपल इवेंट (Apple Event 2022) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस लॉन्च
इवेंट के दौरान टेक कंपनी लंबे समय से प्रतीक्षित iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे इसे
लेकर अफवाहें भी तेजी से बढ़ रही हैं. iPhone 14 को लेकर अब तक कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं, जिसमें लोग इसके फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इस बीच आइए जानते हैं कि iPhone
14 में कौन-कौन से फीचर्स आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: अब Iphone में भी आसानी से कर सकते हैं ड्यूल WhatsApp का इस्तेमाल, जानें टिप्स

सैटेलाइट कनेक्टिविटी:

News18 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Apple आने वाले iPhone 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फीचर दे सकता है. यूजर्स इसका इस्तेमाल
इमरजेंसी की स्थिति में कर सकते हैं या नेटवर्क न होने पर SOS टेक्स्ट
मैसेज भेज सकते हैं.

कूलिंग सिस्टम: माना जा रहा है कि 2022 के नए आईफोन में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम
हो सकता है. वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम नई नहीं है और कुछ समय के लिए कई उच्च  Android फ़ोन पर इसका उपयोग किया गया है लेकिन यह Apple के लिए पहली बार होगा.

यह भी पढ़ें: 11 May को क्यों मनाया जाता है National Technology Day? इतिहास, महत्व जानें

स्टोरेज: iPhone 13 के साथ, Apple ने ग्राहकों को 1TB की इंटरनल
स्टोरेज की सुविधा दी थी और इसके iPhone 14 के साथ भी जारी रहने की उम्मीद है. हालांकि मीडिया कुछ रिपोर्ट में यह भी
कहा गया है कि iPhone 14 के प्रो मॉडल में
2 टीबी की स्टोरेज दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: YouTube से हर महीने कमा सकते हैं लाखों, बस बनानी होगी 3 मिनट की ये वीडियो

वाईफाई 6E सपोर्ट: वाईफाई 6E नया
वाईफाई मॉडल है, जो एक ही नेटवर्क पर ज्यादा डिवाइसेज
को हैंडल करने के लिए तेज नेटवर्क स्पीड और सपोर्ट मुहैया कराता है. हालांकि,
गौर करने वाली बात है कि एपल की ओर से इन फीचर्स के बारे
में कोई पुष्टि नहीं की गई है और इसलिए इसकी आधिकारिक जानकारी लॉन्च के बाद ही पता
चलेगी.