Home > Android Mobile हो गया है चोरी, तो इस ऐप से स्विच ऑफ होने पर भी हो जाएगा ट्रैक
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Android Mobile हो गया है चोरी, तो इस ऐप से स्विच ऑफ होने पर भी हो जाएगा ट्रैक

  • मोबाइल खोने की स्थिति में उसे सर्विलांस की मदद से ट्रैक किया जा सकता है
  • मोबाइल स्विच ऑफ होने की स्थिति में सर्विलांस सर्विस फेल हो जाती है
  • चोरों के द्वारा फोन चोरी के बाद स्विच ऑफ कर दिया जाता है, ताकि ट्रैक न किया जा सके

Written by:Ashis
Published: August 31, 2022 01:28:57 New Delhi, Delhi, India

आजकल स्मार्टफोन (Smartphone) हर किसी की जान है और ऐसे में वह खो जाए, तो उसके मालिक के गले से पानी उतरना मुश्किल हो जाता है. कई बार फोन चोरी या फिर गिर जाने की स्थिति में उसे ट्रैक (Mobile Tracking) करना बहुत मुश्किल हो जाता है. हालांकि, पुलिस कम्प्लेन कर के उसे सर्विलांस पर लगवाकर उसे ट्रैक किया जा सकता है, मगर ऐसे में अगर फोन स्विच ऑफ है. तो उसे ट्रैक कर पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसको जानने के बाद आप फोन ऑफ हो या ऑन अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे. जी हां. ऐसा करने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा.

यह भी पढ़ें: अब यात्री वॉट्सऐप पर अपनी ट्रेन की सीट से ऑर्डर कर सकेंगे खाना, जानें तरीका

आजतक की एक रिपोर्ट की मानें, तो इस ऐप का नाम Track it EVEN if it is off है. इसे Hammer Security के द्वारा डेवलप किया गया है. गुम मोबाइल को ट्रैक कर लेने वाले इस मोबाइल को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आप इसमें मांगी जाने वाली कुछ परमिशन्स को Allow करके इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. इस ऐप की खास बात करें, तो इसमें एक फीचर डमी स्विच ऑफ और फ्लाइट मोड काम मौजूद है. इसके चलते फोन को स्विच ऑफ करने के बाद भी वो ऑफ नहीं होगा, बल्कि ऊपर से फोन ऑफ ही शो होगा.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: आपके Smartphone में भी हो सकता है धमाका! चार्जिंग के दौरान न करें ये गलतियां

फोन की लोकेशन आसानी से होगी ट्रैक

यह ऐप ऑफ दिखने के दौरान भी आपके डिवाइस की सारी एक्टिविटी जैसे लोकेशन, फोन होल्डर की सेल्फी और अन्य डिटेल्स आपके दिए गए इमरजेंसी नंबर पर भेजता रहेगा. इसके साथ ही यह ऐप आपको लाइव लोकेशन भी उपलब्ध कराता रहेगा. जिसकी मदद लेकर आप आसानी से अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं. अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूजर हैं, तो यह ऐप आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है. प्ले स्टोर पर इस ऐप को शानदार रेटिंग मिली है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved