Home > कौन हैं Tejaswin Shankar?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं Tejaswin Shankar?

  • तेजस्विन शंकर एक भारतीय एथलीट हैं
  • शंकर देश के बेहतरीन हाई जंपर्स में से एक माने जाते हैं
  • शंकर ने 2015 राष्ट्रमंडल युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीता है 

Written by:Muskan
Published: August 03, 2022 05:17:09 New Delhi, Delhi, India

तेजस्विन शंकर (Tejaswin Shankar) एक भारतीय एथलीट हैं जो ऊंची कूद (High Jump) प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. 2016 में उन्होंने जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप हाई जंप में 2.26 मीटर उंची कूद से 12 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था. तेजस्विन ने 2015 राष्ट्रमंडल युवा खेलों में स्वर्ण पदक और गुवाहाटी में 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में 2.17 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता था. वह देश के बेहतरीन और प्रतिभाशाली हाई जंपर्स में से एक माने जाते हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह?

तेजस्विन शंकर कौन हैं?

शंकर का जन्म 21 दिसंबर 1998 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम हरिशंकर और माता का नाम लक्ष्मी शंकर है. तेजस्विन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरदार पटेल विद्यालय, नई दिल्ली से की प्राप्त की है. उन्होंने कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका से अपना ग्रेजुएशन किया है.

उनके दिवंगत पिता हरिशंकर, BCCI में वकील थे. इस वजह से उन्हें बहुत ही कम उम्र से क्रिकेट का शौक़ हो गया था. वह क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना चाहते थे. उन्होंने आठवीं कक्षा तक क्रिकेट खेला लेकिन उनके शारीरिक शिक्षा शिक्षक सुनील कुमार ने उन्हें ऊंची कूद में स्विच करने का सुझाव दिया. इसके बाद वह ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में शिरकत करने लगे.

यह भी पढ़े: कौन हैं विकास ठाकुर?

तेजस्विन शंकर कोच और ट्रेनिंग

अपने स्कूल के कोच सुनील कुमार के प्रशिक्षण में उन्होंने एथलेटिक्स में अभ्यास करना शुरू किया. तेजस्विन ने अपने करियर की शुरुआत 400 मीटर दौड़ से की और उसके बाद ट्रिपल जंप में भी हाथ आज़माया, लेकिन उन्हें कामयाबी मिली हाई जंप में. 2013 में उन्होंने दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप में भाग लिया जहां 1.70 मीटर की जंप के साथ तेजस्विन ने कांस्य पदक जीता. तेजस्विन ने अमेरिका में रहकर भी एथलेटिक्स में प्रशिक्षण लिया है.

यह भी पढ़े: कौन हैं Usha Kumara?

तेजस्विन शंकर की उपलब्धियां

• शंकर ने 2015 राष्ट्रमंडल युवा खेलों में एपिया में स्वर्ण पदक जीता, जिसमें उन्होंने 2.14 मीटर का रिकॉर्ड स्थापित किया.

• उन्होंने गुवाहाटी में 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में 2.17 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता.

• उन्होंने नवंबर 2016 में मात्र 17 साल की उम्र में कोयंबटूर में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में 2.26 मीटर की छलांग के साथ हरि शंकर रॉय के 12 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा.

• शंकर ने मार्च 2018 में पटियाला में 22वें फेडरेशन कप भारतीय चैंपियनशिप में 2.28 मीटर की छलांग के साथ अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर बनाया.

• तेजस्विन ने अप्रैल 2018 में टेक्सास टेक इनवाइट में 2.29 मीटर की छलांग लगाकर एक और रिकॉर्ड बनाया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved