Home > कौन हैं जैसमिन लंबोरिया?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं जैसमिन लंबोरिया?

हरियाणा के भिवानी की रहने वाली जैसमिन लंबोरिया एक भारतीय मुक्केबाज हैं. जैसमिन को स्कूल के दौरान बॉक्सिंग में दिलचस्पी हो गई. यहां जानें उनके बारे में विस्तार से.

Written by:Kaushik
Published: August 04, 2022 01:45:56 New Delhi, Delhi, India

हरियाणा (Haryana) के भिवानी की रहने वाली जैसमिन लंबोरिया एक भारतीय मुक्केबाज हैं. जैसमिन लंबोरिया (Jaismine Lamboria) का जन्म 30 अगस्त 2001 को हुआ था. उनके पिता जयवीर लंबोरिया अनुबंध के आधार पर होमगार्ड के रूप में काम करते हैं और उनकी मां जोगिंदर कौर गृहिणी हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सर जैसमिन लंबोरिया ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसवॉकर प्रियंका गोस्वामी?

जैसमिन लंबोरिया की दो बहनें हैं. जैसमिन को स्कूल के दौरान बॉक्सिंग में दिलचस्पी हो गई. इसके बाद उन्होंने अपने चाचा संदीप लंबोरिया और परविंदर सिंह लंबोरिया के अधीन मुक्केबाजी में अपनी ट्रेनिंग शुरू की. इसके बाद के उनके चाचा ने भिवानी में लंबोरिया नाम से एक बॉक्सिंग अकादमी शुरू की.

यह भी पढ़े: कौन है अविनाश साबले?

जैसमिन प्रशिक्षण अकादमी के पहले बैच में शामिल हो गईं और एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने मंगोलियाई मुक्केबाज को 4-1 से हराक कांस्य पदक अपने नाम किया.

जैसमिन ट्रेनिंग के दौरान लड़कों के खिलाफ शुरुआत में शारीरिक तौर पर पिछड़ती थीं. लेकिन इससे उनका डिफेंस अधिक मजबूत हो गया और धीरे-धीरे उनका अटैक भी अच्छा होता गया और वो अब अकादमी के लड़कों को भी कड़ी टक्कर देने लगीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एथलीट मंजू बाला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2019 में जैसमिन ने एशियाई चैंपियनशीप में ब्रॉन्ज जीतने वाली मनीषा मोउन को हराकर सभी को चौंका दिया. जैसमिन ने मई में हुए IBA विश्व चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में पूर्व विश्व चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिमरनजीत कौर हराया. फिर इसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वालिफिकेशन में एक बार भी सिमरनजीत को हराया.

यह भी पढ़े: कौन हैं पैरा टेबल टेनिस प्लेयर भविना पटेल?

उपलब्धिया

1. जैसमिन लंबोरिया ने दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक (2021) जीता.

2. जैसमिन लंबोरिया ने स्पेन में बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में रजत पदक (2021) अपन नाम किया.

3. बॉक्सर जैसमिन लंबोरिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 60 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved