अविनाश साबले (Avinash Sable) भारतीय सेना में कार्यरत ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं ,जो 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में भाग लेने के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने वर्ष 2019 में इसी इवेंट में नेशनल रिकॉर्ड बनाया और 37 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. वे 68 सालों में 3000 मीटर स्टीपलचेज में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने. अविनाश साबले ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने का बड़ा कारनामा भी किया है.

कौन है अविनाश साबले?

अविनाश साबले का जन्म 13 सितंबर 1994 को महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले के मंडवा गांव में हुआ. अविनाश के पिता का नाम मुकुंद साबले और भाई का नाम योगेश साबले है. इनके पिता एक किसान हैं (Avinash Sable Family).

View this post on Instagram

A post shared by Avinash Sable (@avinash__sable)

यह भी पढ़े: कौन हैं दीपिका पल्लीकल?

अविनाश साबले शिक्षा एवं नौकरी

अविनाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के गवर्नमेंट स्कूल से प्राप्त की और पुणे से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. वर्तमान में अविनाश अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रह रहे हैं. वर्ष 2011 में 12वीं पास करने के बाद इन्होंने आर्मी जॉइन कर ली थी और वहीं से यह स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने लगे. साल 2015 में आर्मी सर्विस टीम के लिए उन्होंने क्वालीफाई कर लिया. 2 साल बाद 2017 में क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में उन्होंने हिस्सा लिया जिसके बाद उन्होंने लगातार खेलों में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन किया. वर्तमान में अविनाश आर्मी में जूनियर कमीशंड ऑफिसर(JCO) के पद पर नियुक्त हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं सौरव घोषाल?

अविनाश साबले कोच और ट्रेनिंग

अविनाश ने शुरुआत से ही अपने आर्मी कोच अमरीश कुमार के अंडर में ट्रेनिंग ली है. बाद में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लांग डिस्टेंस रनिंग कोच निकोलाई संसारेव को उनके प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया गया था लेकिन एक बार अविनाश ने खुद यह कहा कि वे भारतीय कोच (Avinash Sable Coach) से ट्रेनिंग लेना पसंद करते हैं. निकोलाई संसारेव ने इसके बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया जबकि उनका कार्यकाल साल 2020 तक था. 

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर दीपक पुनिया?

अविनाश साबले उपलब्धियां

1. अविनाश ने  37 वें राष्ट्रीय गेम्स में 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

2. इन्होंने दोहा में भी एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. इसके साथ ही 1991 के बाद अविनाश देश के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स में सीधे क्वालीफाई किया था.

3. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप साल 2019 में रजत पदक जीता.

4. 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में 7 बार नेशनल रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं अविनाश साबले.