मंजू बाला (Manju Bala) एक भारतीय हैमर थ्रो (Hammer throw) खिलाड़ी हैं जो राजस्थान के चुरू से आती हैं. मंजू बाला स्वामी, प्रसिद्ध एथलेटिक्स (Athletics) खिलाड़ी हैं. उन्होंने वर्ष 2014 के एशियन गेम्स में कांस्य पदक अपने नाम किया था. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर शानदार खेल दिखाते हुए अपने राज्य और देश का नाम रोशन किया है. 

View this post on Instagram

A post shared by Manju Bala (@manjubala_hammer)

यह भी पढ़े: कौन हैं हिमा दास?

मंजू बाला का जीवन परिचय

मंजू बाला स्वामी (Manju Bala Swami) का जन्म 1 जुलाई 1989 को राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड के चांदगोठी गांव में हुआ था. मंजू का बचपन बहुत कठिनाइयों में बीता. पिता विजय सिंह गांव चांदगोठी में चाय बनाकर बेचते थे. हमेशा से मंजू की रुचि खेलों में थी लेकिन शुरूआत में कोच के बिना अभ्यास करने में उन्हें काफी परेशानी हुई.

हालांकि उन्होंने सही दिशा में आगे बढ़ते हुए मेहनत जारी रखी और आखिरकर वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुन ली गई. मंजू ने यहीं अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. मंजू बाला फिलहाल पति और कोच रमेश मान के साथ पिलानी के लाडूंदा गांव में अपनी ससुराल में रहती हैं. मंजू इनकम टैक्स विभाग में निरीक्षक के पद पर भी कार्यरत हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं Tejaswin Shankar?

मंजू बाला की उपलब्धियां

• चेन्नई में आयोजित अपनी पहली 2012 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में, भारतीय हैमर थ्रोअर ने चेन्नई में आयोजित पहला स्वर्ण पदक जीता.

• साल 2014 में आयोजित एशियन गेम्स में मंजू ने कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रसिद्धि पाई.

• पटियाला में आयोजित 60th राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मंजू बाला स्वामी ने स्वर्ण पदक जीता. मंजू ने यहां 61.08 मीटर हैमर फेंककर पदक जीता.

यह भी पढ़े: कौन हैं सीमा पुनिया?

• श्रीगंगानगर में अप्रैल 2021 में आयोजित राज्य स्तरीय खेलों में मंजू ने 64.88 मीटर हैमर थ्रो कर नया रिकॉर्ड बनाया.

• मंजू बाला ने नेशनल फेडरेशन कप जूनियर और यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हैमर थ्रो इवेंट में अंडर-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था.

• केरल में आयोजित 25वीं सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक मीट में 64.01 मीटर का थ्रो करके मंजू ने रजत पदक हासिल किया.