Home > विराट कोहली एक सफल और जो रूट कमजोर कप्तान- चैपल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

विराट कोहली एक सफल और जो रूट कमजोर कप्तान- चैपल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल ने विराट कोहली को असाधारण कप्तान करार दिया. लेकिन जो रूट को कमजोर कप्तान बताया है.

Written by:Sandip
Published: January 30, 2022 11:00:36 New Delhi, Delhi, India

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चर्चाएं खूब हो रही है. उनकी कप्तानी का आकलन किया जा रहा है. वहीं, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल ने विराट कोहली को असाधारण कप्तान करार दिया जिन्होंने भारतीय टीम को उच्च स्तर पर पहुंचाया. लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को अच्छा बल्लेबाज लेकिन कमजोर कप्तान बताया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. इससे पहले उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी जबकि उन्हें वनडे कप्तान पद से हटा दिया गया था. चैपल ने कोहली और रूट की कप्तानी शैली में अंतर का जिक्र किया.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली का पत्ता वनडे टीम से भी कट सकता है! नंबर 3 के लिए तैयार है ये बल्लेबाज

उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘यह दो क्रिकेट कप्तानों की कहानी है. एक अपने काम में बहुत अच्छा तो दूसरा असफल रहा.’’

चैपल ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली कप्तान के रूप में एक अपवाद थे. उन्होंने अपने उत्साह पर अंकुश नहीं लगाया, लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम को उच्च स्तर तक ले जाने में सक्षम थे. उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में अच्छे सहयोगी की मदद से उन्होंने भारत को विदेशों में सफलता दिलायी और ऐसा किसी अन्य कप्तान ने नहीं किया.’’

रूट के मामले में वह वैसे ही निष्ठुर थे जैसे कि इंग्लैंड के क्रिकेटर का आकलन करने में कोई आस्ट्रेलियाई हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः शाहीन अफरीदी ने बताया अपनी ड्रीम हैट्रिक में वो किन 3 बल्लेबाजों को करना चाहते हैं OUT

चैपल ने रूट का आकलन करते हुए लिखा, ‘‘किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में सर्वाधिक मैचों में अपने देश की अगुवाई करने के बावजूद कप्तानी में असफलता का नाम जो रूट है. यह मायने नहीं रखता कि रूट या इंग्लैंड का अन्य कोई धुर प्रशंसक आपसे क्या कहता है. रूट अच्छा बल्लेबाज है लेकिन कमजोर कप्तान है.’’

चैपल ने कहा कि कोहली ने किस तरह से भारत के दो सफल कप्तानों सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की विरासत को आगे बढ़ाया.

यह भी पढ़ेंः शोएब अख्तर को सचिन से ज्यादा इस भारतीय क्रिकेटर की लगती थी बल्लेबाजी खतरनाक, छूटते थे पसीने

उन्होंने कहा, ‘‘कोहली को सौरव गांगुली और धोनी से जो विरासत मिली थी उसे उन्होंने सात वर्षों में काफी हद तक आगे बढ़ाया. कप्तान के रूप में उनकी सबसे बड़ी निराशा दक्षिण अफ्रीका से हाल में मिली हार रही जिसमें भारत 1-0 से आगे था, हालांकि उन्होंने केपटाउन में दूसरे टेस्ट में कप्तानी नहीं की थी.’’

यह भी पढ़ेंः T20 मैच में आया मिचेल सैंटनर का तूफान, महज 13 गेंद में कूट दिए 70 रन

चैपल ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कोहली के जुनून का जिक्र किया.

उन्होंने कहा, ‘‘कोहली की सबसे बड़ी उपलब्धि अपनी टीम में टेस्ट क्रिकेट प्रति ललक पैदा करना था. अपनी व्यापक सफलता के बावजूद कोहली का प्रमुख लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल करना था और यहीं से उनका जुनून वास्तव में चमक उठा.’’

यह भी पढ़ेंः सचिन और धोनी समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला सेना से जुड़ने का अवसर, देखें लिस्ट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved