Home > SL vs PAK Final: कौन बनेगा एशिया कप चैंपियन? जानें किसका पलड़ा रहा है भारी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Dubai - United Arab Emirates

SL vs PAK Final: कौन बनेगा एशिया कप चैंपियन? जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

  • श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल मैच 
  • टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका और पाकिस्तान का 22 बार आमना-सामना हुआ है
  • एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 16 मैच खेले गए है 

Written by:Gautam Kumar
Published: September 11, 2022 03:20:54 Dubai - United Arab Emirates

Asia Cup 2022 Final: आज 11 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup) 2022 का फाइनल मैच श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होगा. इससे पहले श्रीलंका ने सुपर फोर में पाकिस्तान को मात दी थी, जिससे श्रीलंका का मनोबल काफी ऊंचा होगा. यह मैच दुबई (Dubai) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर श्रीलंका फाइनल जीतने में सफल होता है तो छठी बार ट्रॉफी अपने नाम करेगा जबकि पाकिस्तान तीसरी बार ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगा.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान टीम लंदन एयरपोर्ट पर फंसी, राशिद बोले- बहुत कठिनाई उठानी पड़ी

क्या कहता है दोनों टीमों का आपसी रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका और पाकिस्तान का 22 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें श्रीलंका ने नौ मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं. अगर एशिया कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें श्रीलंका ने 11 बार जीत हासिल की. वहीं, पाकिस्तान केवल पांच मैच जीतने में सफल रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं कप्तान हूं’, बाबर से बिना पूछे रिजवान ने लिया DRS, देखें मजेदार VIDEO

टॉस का होगा अहम भूमिका

एशिया कप में अब तक खेले गए मैच में टॉस ने अहम भूमिका निभाई है. दुबई की पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना चाहती है और ऐसे में ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ता है. वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका के खिलाफ हारे मैचों में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी.

यह भी पढ़ें: राशिद खान T20I के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने, देखें टॉप-5 गेंदबाज

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, हसन अली.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved