एशिया कप 2022 (Asia Cup) में विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की मैच विनिंग पारी के दम पर पाकिस्तान ने रविवार (4 सितंबर 2022) को एक करीबी मुकाबले में भारत टीम को शिकस्त तो दे दी. लेकिन इस बीच पूरे मैच में एक शानदार भूमिका निभाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को चोट लग गई. हालांकि मैच में चोटिल हुए मोहम्मद रिजवान को मैच खत्म होते ही तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनका एमआरआई स्कैन कराया गया. फिलहाल अभी चोट की गंभीरता के बारे में और उसके इलाज में लगने वाले समय को लेकर कोई स्पष्ट बात निकलकर सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का छलका दर्द, बोले- टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर सिर्फ धोनी का कॉल आया था

दरअसल, 4 सितंबर को भारत पाकिस्तान में होने वाले मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान घायल हुए हैं. यह चोट उन्हें मैच के 15वें ओवर में सिर के ऊपर से निकलती एक बॉल को रोकने के चक्कर लगी है. ऐसा माना जा रहा है कि रिजवान ने कुछ ज्यादा ही एफर्ट के साथ उछलते हुए गेंद पकड़ने का प्रयास किया था. जिसके चलते उनके दाएं पैर में यह चोट लगी थी. ऐसा होते ही कुछ देर के लिए मैच को रोककर घायल होने वाले मोहम्मद रिजवान को वहीं मैदान में ट्रीटमेंट दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने मैच भी खेला और अपनी टीम को जीत दिलाते हुए “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: रोहित शर्मा की ये गलती फिर पड़ी भारी, अब उनपर कौन चिल्लाएगा?

4 सितंबर 2022 को होने वाला भारत-पाकिस्तान का यह मैच काफी दिलचस्प रहा. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. यह मैच आखिरी ओवर तक चला. इसमें 182 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच में जीत हासिल कर ली. वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 बॉल पर 71 रनों की बेरतरीन पारी खेली. माना जा रहा है कि टीम की जीत मोहम्मद रिजवान की पारी की बदौलत ही हुई है. हालांकि अगर उनकी चोट गंभीर होती है, तो शायद पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.