Home > मोहम्मद शमी की अस्पताल से फोटो वायरल, जानें क्या हुआ है उनको
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

मोहम्मद शमी की अस्पताल से फोटो वायरल, जानें क्या हुआ है उनको

  • मोहम्मद चोटिल होने के चलते बांग्लादेश के खिलाफ ODI स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं.
  • भारतीय तेज गेंदबाज शमी के कंधे पर चोट लगी है. 
  • शमी की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

Written by:Akashdeep
Published: December 04, 2022 07:10:13 New Delhi, Delhi, India

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल होने के चलते बांग्लादेश के खिलाफ ODI स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. शमी के कंधे पर चोट लगी है. चोटिल मोहम्मद शमी की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने किया भारत के लिए डेब्यू, देखें उनके आंकड़े

मोहम्मद शमी ने इसी बीच अस्पताल से अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें वह इलाज कराते नजर आ रहे हैं. शमी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. 

यह भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad Stats, Records: रुतुराज गायकवाड़ के आंकड़े और रिकॉर्ड देखें

शमी ने लिखा, “चोट आपको हर पल की सराहना करना सिखाती है. मुझे अपने करियर के दौरान चोटें लगती रही हैं. ये आपको विनम्र बनाती हैं. ये आपको पर्सपेक्टिव देती है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी बार चोट लगी है, मैंने हमेशा इससे सीखा है और भी मजबूत होकर वापसी करने का तरीका जाना है.”

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सदस्य थे. इसके बाद वह न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा नहीं थे. बांग्लादेश दौरे से पहले एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह चोटिल हो गए थे. मोहम्मद शमी की चोट कितनी गंभीर है अभी इसका पता नहीं चल पाया है. मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं. लेकिन चोट से न उभर पाने पर वो टेस्ट टीम से भी बाहर हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

मोहम्मद शमी के आंकड़े

मोहम्मद शमी ने 60 टेस्ट, 82 ODI और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 60 टेस्ट में उन्होंने 27.46 की औसत से 216 विकेट चटकाए हैं. वो इस फॉर्मेट में एक पारी में 6 बार पांच विकेट झटक चुके हैं. 82 ODI में उन्होंने 25.72 की औसत से 152 विकेट चटकाए हैं. 23 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 29.62 की औसत में 24 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके 93 मैच में 99 विकेट हैं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved