रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर हैं. 25 साल के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डोमेस्टिक क्रिकेट में महाराष्ट्र (Maharashtra Cricket Team) के लिए खेलते हैं.

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, एक ने तो 7 छक्के भी मारे हैं

रुतुराज गायकवाड़ पहली बार लाइमलाइट में तब आए, जब विजय हजारे टूर्नामेंट (50 ओवर) के 2016-17 सीजन में वह तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के 2021 सीजन में वह सर्वाधिक रन (5 मैच में 603 रन) बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके बाद टूर्नामेंट के 2022 सीजन में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 159 गेंद में नाबाद 220 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 16 छक्के जड़े और एक ओवर में 7 छक्के (एक नो बॉल पर) जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.  

यह भी पढ़ेंः BCCI Guinness Record: जानें कितने लोगों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 का फाइनल देखा था

Ruturaj Gaikwad IPL Stats

रुतुराज गायकवाड़ ने 36 आईपीएल मैच में 37.72 की औसत से 1207 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 130.35 का रहा है. छोटे से आईपीएल करियर में उनके नाम एक शतक और 10 अर्धशतक हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रन है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सूर्यकुमार यादव?

Ruturaj Gaikwad T20, List A and First Class stats

रुतुराज गायकवाड़ ने 24 फर्स्ट क्लास मैच में 40.43 की औसत से 1577 रन, 69 लिस्ट ए में 55.28 की औसत से 3538 रन और टी20 क्रिकेट के 90

मैच में 35.01 की औसत से 2836 रन बनाए हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास में 5 शतक और लिस्ट ए क्रिकेट में 12 शतक हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रोहित शर्मा?

Ruturaj Gaikwad T20I and ODI stats

रुतुराज गायकवाड़ अब तक भारत के लिए एक ODI और 9 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. एक ODI में उन्होंने 19 और 9 टी20 में 16.87 की औसत और 123.85 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर 57 रन है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं दिनेश कार्तिक?

Ruturaj Gaikwad Records 

* एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड. रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक ओवर में 7 छक्के जड़े थे. इसमें से एकछक्का नो बॉल पर आया था और ओवर में 43 रन बने थे.