Home > LSG vs KKR: लखनऊ पहले करेगी बल्लेबाजी, दोनों की प्लेइंग-11 में एक-एक बदलाव
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Pune, Maharashtra, India

LSG vs KKR: लखनऊ पहले करेगी बल्लेबाजी, दोनों की प्लेइंग-11 में एक-एक बदलाव

आईपीएल के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया.

Written by:Vishal
Published: May 07, 2022 01:20:56 Pune, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 53वां मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. एक तरफ कप्तान केएल राहुल तो दूसरी तरफ कप्तान श्रेयस अय्यर. दोनों ही गजब के खिलाड़ी हैं. दोनों अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से जाने जाते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि आज के मुकाबले में कौन बाजी मारता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस क्रिकेटर को पिता मारना चाहते थे, लेकिन मां ने बचाया!

आपकी जानकारी के लिए बता दें लखनऊ सुपरजायंट्स ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. लखनऊ 10 में से 7 मुकाबलों में जीत चुका है. वहीं, 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है.

अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उनकी हालत अच्छी नहीं है. कोलकाता 10 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाया है. वहीं, 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता 8 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर मौजूद है. ऐसे में कोलकाता पूरी कोशिश करेगा की वह लखनऊ को हराकर अपने अंकों में बढ़ोतरी करें.

यह भी पढ़ें: World Record: बेन स्टोक्स का तूफानी शतक, 17 छक्के जड़े, ओवर में 34 रन बनाए

कोलकाता ने किया प्लेइंग-11 में एक बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने चोटिल उमेश यादव की जगह पर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है.

लखनऊ ने भी प्लेइंग-11 में एक ही बदलाव किया

लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक ही बदलाव किया है. उन्होंने ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की जगह पर तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम में शामिल किया है.

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक ने छुई 157 KMPH की रफ्तार, जानें किस भारतीय के नाम सबसे तेज गेंद का RECORD

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, हर्षित राणा

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma in IPL 2022: लगता है रोहित का ‘जादू’ अपने ग्रह लौट गया!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved