Home > T20 WC के लिए इस घातक भारतीय गेंदबाज की उठी मांग, उड़ा देगा सबकी धज्जियां
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

T20 WC के लिए इस घातक भारतीय गेंदबाज की उठी मांग, उड़ा देगा सबकी धज्जियां

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए एक घातक भारतीय तेज गेंदबाज को शामिल करने की मांग उठ रही है. जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: April 28, 2022 02:22:39 New Delhi, Delhi, India

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच हुए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले में उमरान मलिक की शानदार गेंदबाजी को देखकर सभी लोग हैरान हो गए हैं. इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि अगर उन्हें इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को चुनना होता तो वह सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को शामिल करते.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर के नाम दर्ज हुआ सबसे घटिया रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उमरान मलिक ने 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. इस प्रदर्शन से उन्होंने सबको प्रभावित किया. उमरान मलिक ने लीग मैच में पहली बार पांच विकेट लिए. उमरान के पांच में से चार विकेट क्लीन बोल्ड से आए जिसमें 153 किलोमीटर प्रति घंटे की एक याॅर्कर से उन्होंने ऋद्धिमान साहा को बोल्ड किया था.

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक बोले- इंशाल्लाह एक दिन 155 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकूंगा

ग्रीम स्वान ने क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि ‘बिना किसी शक के मैं उमरान को ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखना पसंद करूंगा. भारत के पास सब कुछ है, लेकिन उनके पास तेज गेंदबाज नहीं है. बुमराह तेज हैं, लेकिन वह उमरान की तरह एक्सप्रेस नहीं हैं. उसे जल्द से जल्द शामिल करें. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए एक अच्छे खिलाड़ी हैं.’

यह भी पढ़ेंः युवराज ने विराट कोहली को दिया ‘गुरुमंत्र’, बताया कैसे होगी फॉर्म में वापसी

आईपीएल 2022 में उमरान ने अब तक 15 विकेट हासिल किए हैं जो उनके साथी खिलाड़ी टी नटराजन के बराबर है और टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से सिर्फ 3 विकेट पीछे हैं.

स्वान ने ये भी कहा कि ‘उमरान मलिक तेज गेंदबाजी कर रहे हैं. आईपीएल 2022 की शुरुआत में वह तेज थे परंतु उनकी गेंदों पर रन बन रहे थे. जब मैंने डेल स्टेन को ये कहते सुना कि मैंने उन्हें अपनी गेंदबाजी पर सोचने को कहा है क्योंकि वह उसका हथियार है, तो मुझे खुशी हुई. वह अद्भुत गेंदबाज थे.’

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक की रफ्तार से गदगद हुए पूर्व वित्त मंत्री, BCCI से की ऐसी मांग

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved