मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे सबसे लंबे क्रिकेटरों में से एक मार्को जेनसन की बुधवार को गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की. आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे साउथ अफ्रीका के 6 फ़ीट 7 इंच लंबे पेसर जेनसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में 63 रन खर्चे. जेनसन ने मैच के आखिरी ओवर में 25 रन खर्चे, जिससे गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.   

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ा ये होनहार भारतीय क्रिकेटर, क्या बदलेगी किस्मत

मार्को जेनसन के नाम आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का बचाव करते हुए सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. जेनसन के गुजरात टाइटंस के खिलाफ खर्चे 63 रन आईपीएल इतिहास में एक रन चेज में एक गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे अधिक रन हैं. इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दूसरे पेसर लुंगी एनगिडी के नाम था. जिन्होंने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 रन लुटाए थे. 

बता दें कि गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन की दरकार थी. राहुल तेवतिया और राशिद खान बल्लेबाजी कर रहे थे. सनराइजर्स के लिए मार्को जेनसन आखिरी ओवर फेंक रहे थे. जेनसन की पहली गेंद पर तेवतिया ने छक्का जड़ने के बाद दूसरी गेंद पर एक रन लिया. राशिद ने चौथी गेंद छोड़कर बाकी गेंदों पर छक्का जड़ ओवर में 25 रन बटोरे और जीत सुनिश्चित की.   

20वें ओवर में सबसे अधिक रन बनाकर जीत हासिल करने के मामले में गुजरात टाइटंस ने दूसरा स्थान हासिल किया. 

23 रन, RPS बनाम PBKS, 2016

22 रन, GT बनाम SRH, 2022

21 रन, Deccan बनाम KKR, 2009

21 रन, MI बनाम KKR, 2011

21 रन, RCB बनाम PWI, 2012

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक की रफ्तार से गदगद हुए पूर्व वित्त मंत्री, BCCI से की ऐसी मांग

टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी चुनी. वहीं, हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी कर गुजरात को 196 रनों का लक्ष्य दिया था. गुजरात की शानदार शुरुआत से लगा था वह जीत जाएगी. लेकिन हैदराबाद के गेंदबाज उमारन मलिक ने मैच की पूरी बाजी ही पलट दी. जब उन्होंने एक के बाद एक कर टॉप 5 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद राहुल तेवतिया और राशिद खान ने पूरे मैच को फिर से पलट कर रख दिया और 5 विकेट से मैच को जीत लिया. 

यह भी पढ़ेंः IPL2022: रियान पराग ने कैच लेकर किया ऐसा डांस विराट भी हंस पड़े, वीडियो वायरल