भारत पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक खास सलाह दी है. टी20 क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने कोहली से कहा है कि उन्हें अपने फॉर्म को हासिल करने के लिए पुराने दिनों को याद करना चाहिए, जब वो बिंदास थे.

‘स्पोर्ट्स 18’ के नए कार्यक्रम ‘होम ऑफ हीरोज’ में बात करते हुए युवराज सिंह ने विराट कोहली को लेकर कहा कि पिछले डेढ़ दशक के दौरान उनका प्रदर्शन किसी भी एथलीट की तुलना में चार गुना बेहतर रहा है.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ा ये होनहार भारतीय क्रिकेटर, क्या बदलेगी किस्मत

युवराज सिंह ने विराट कोहली को राय देते हुए कहा, “उन्हें फिर से बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए पहले की तरह आजाद व्यक्तित्व का बनना होगा. उनका मानना है कि यदि वो ऐसा कर पाए हैं तो इसकी झलक फिर से कोहली के खेल में दिखेगी. उन्होंने खुद को इस युग का सर्वश्रेष्ठ साबित किया है और वह एक मजबूत वर्क एथिक्स में विश्वास करते हैं और इस चीज ने उनके अंदर से सालों से बेस्ट निकाला है.”

2011 का वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने माना कि विराट कोहली इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, फिर भी वो रन बना रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक की रफ्तार से गदगद हुए पूर्व वित्त मंत्री, BCCI से की ऐसी मांग

युवराज सिंह के अनुसार, विराट कोहली का लोगों ने सालों से बड़े मानक स्थापित करके रन बनाते हुए देखा है, इसलिए उनसे लोगों की उम्मीदें काफ़ी बढ़ी होती हैं. उनके अनुसार, ऐसा हर बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ होता है.

बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में अब तक 9 मैच में 16.00 की औसत से महज 128 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 119.62 का ही रहा है. उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन का रहा. 

यह भी पढ़ेंः IPL2022: रियान पराग ने कैच लेकर किया ऐसा डांस विराट भी हंस पड़े, वीडियो वायरल