आईपीएल (IPL 2022) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला गया. हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदबाजी ने गुजरात के बल्लेबाजों के विकेट बिखेड़ कर रख दिये थे. T20 में पहली बार उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सबको अपना मुरीद बना लिया है. कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने ट्वीट कर उमरान मालिक की तरफ की.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राशिद खान ने तेवतिया के कान में ये कहा और हो गया चमत्कार

पी चिदंबरम ने ट्ववीट करते हुए बीसीसीआई से अपील की है, “वो उनके लिए विशेष कोच नियुक्त करें और जल्द ही नेशनल टीम का हिस्सा भी बनाएं.”

कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उमरान मलिक तूफान अपने रास्ते में सब कुछ उड़ा रहा है. तेज गति और आक्रामकता देखने लायक है. आज हर कोई उमरान मलिक की तारीफें कर रहा है और करे भी क्यों नहीं. 152kmph से भी ज्यादा की रफ्तार में मलिक ने गुजरात के चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया.”

यह भी पढ़ें: Umran Malik की खतरनाक यॉर्कर से उड़ी साहा की विकेट, रफ्तार 153 किलोमीटर प्रतिघंटा

उमरान मलिक ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटक लिये. अपनी गेंदबाजी के दौरान उमरान ने गुजरात के ओपनर रिद्धिमान साहा को 153 km/hr की रफ्तार से फेंकी गई यॉर्कर की गिल्लियां उखाड़ दी.

उमरान मलिक ने पहली बार टी20 क्रिकेट के एक मैच में 5 विकेट हासिल किए. गुजरात टाइटंस के चार बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया, जबकि हार्दिक पांड्या को कैच आउट कराया. चार ओवर के अपने कोटे में उन्होंने महज 25 रन खर्चे और 5 सफलताएं हासिल कीं. ये इस सीजन का एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन भी है.

यह भी पढ़ें: SRH vs GT: उमरान के पंजे पर भारी पड़ा राशिद का छक्का, गुजरात ने लिया हैदराबाद से बदला

उमरान की गेंदबाजी ने गुजरात के बल्लेबाजों को हैरान और परेशान कर दिया. शुभमन गिल से लेकर हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर उमरान के घातक गेंदबाजी का शिकार बने. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसी के साथ उमरान मलिक हारने वाली टीम से प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले प्लेयर भी बन गए.

आईपीएल के इस सीजन में उमरान मालिक ने शानदार गेंदबाजी की और 8 मुकाबलों में 15 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन का सबसे सफल स्पैल डाला और IPL 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: जब युजवेंद्र चहल को लगा आज उनके एक ओवर में छह छक्के लगेंगे