युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने इंडियन प्रीमियर लीग में (Indian Premier League) 5 विकेट हासिल करने के बाद कहा कि वह एक दिन 155 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहते हैं, लेकिन उनका ध्यान हमेशा सही लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने पर लगा रहेगा. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में 22 वर्षीय उमरान ने 25 रन देकर 5 विकेट हासिल करके सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को जीत के करीब पहुंचा दिया था परंतु राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़कर खेल का रुख पलट दिया और गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ेंः Umran Malik की रफ्तार की खूब चर्चा, लेकिन तोड़ नहीं पाए हैं IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड
उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद को जिताने के लिए बहुत मेहनत की परंतु टीम जीतने में सफल नहीं हो सकी. उमरान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से भी नवाजा गया था. उमरान ने बुधवार की रात मैच के बाद कहा कि योजना तेज गेंदबाजी करने और लेंथ बरकरार करने के साथ विकेट हासिल करने की थी. जैसे मैंने हार्दिक भाई को एक बाउंसर से आउट किया और फिर साहा को यॉर्कर से बोल्ड किया. उमरान मलिक ने कहा कि मैंने गेंदबाजी में विविधता लाने की कोशिश की और ध्यान विकेटों पर लगाए रखा क्योंकि ये छोटा मैदान है.
यह भी पढ़ेंः बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 81वें टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए
उमरान मलिक से पूछा गया कि क्या वह 155 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करके विकेट हासिल करना चाहता हूं और जहां तक 155 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की बात है तो अल्लाह चाहेगा तो मैं एक दिन ऐसा जरूर करूंगा. बता दें कि मलिक ने पूरे सत्र के दौरान लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की है और उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 15.93 की औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक की रफ्तार से गदगद हुए पूर्व वित्त मंत्री, BCCI से की ऐसी मांग
उमरान मलिक को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए लगाया गया था और फिर उन्होंने गुजरात के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. इस तरह वह एक पारी के पहले सभी पांचों विकेट झटकने वाले आईपीएल (IPL) के पहले गेंदबाज भी बने. उन्होंने पहले शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट लिया, फिर हार्दिक पंड्या को आउट किया. उसके बाद 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के यॉर्कर से साहा के विकेट के बाद डेविड मिलर और फिर अभिनव मनोहर के रूप में पांचवा विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ेंः IPL2022: रियान पराग ने कैच लेकर किया ऐसा डांस विराट भी हंस पड़े, वीडियो वायरल