Home > मस्सों से आ चुके हैं तंग? तो तुरंत अपना लें ये 6 घरेलू उपचार
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

मस्सों से आ चुके हैं तंग? तो तुरंत अपना लें ये 6 घरेलू उपचार

मस्सा हमारी त्वचा पर एक हानिरहित वृद्धि होते हैं. ये अपने आप खत्म हो सकते हैं लेकिन इसमें हफ्ता, महीना या फिर साल भी लग सकता है. आप कुछ घरेलू उपचारों की सहायता से मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: February 05, 2022 03:08:09 New Delhi, Delhi, India

मस्सा हमारी त्वचा पर एक हानिरहित वृद्धि होते हैं. ये मानव पेपिलोमावायरस संक्रमण की वजह से उत्पन्न होते हैं. ये अपने आप खत्म हो सकते हैं लेकिन इसमें एक हफ्ता, महीना या फिर साल भी लग सकते हैं. पारंपरिक उपचार में केमिकल पील्स, सर्जरी (Surgery), फ्रीजिंग और लेजर सर्जरी से इन्हें ठीक किया जा सकता है. यह उपचार बहुत महंगे हो सकते हैं और त्वचा में जलन भी पैदा कर सकते हैं. मस्से से निवारण के लिए आप घरेलू उपचार को अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बच्चों की कमजोर आंखों के क्या होते हैं कारण? जानें इसके लक्षण और उपचार

जानें मस्से का घरेलू इलाज

1. सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)

एप्पल साइडर विनेगर, सैलिसिलिक एसिड की तरह काम करता है. सैलिसिलिक एसिड एक सामान्य मस्से का उपचार है जो संक्रमित त्वचा को छील देता है. इसे ट्राई करने के लिए दो भाग एप्पल साइडर विनेगर और एक भाग पानी मिलाएं. इस मिश्रण से एक कॉटन बॉल को भिगो लें. इसके बाद मस्से पर लगाएं और एक पट्टी से ढक दें. इसे 3 से 4 घंटे के लिए लगा रहने दें. एसिडिटी जलन और रासायनिक जलन पैदा कर सकती है. साथ ही खुले घावों पर इसे न लगाएं.

2. लहसुन व लौंग (Garlic and Clove)

लहसुन (Garlic) की मुख्य वस्तु एलिसिन में सूक्ष्मजीवी प्रभाव होते हैं. लहसुन के साथ मस्से का इलाज करने के लिए आप लहसुन का रस लगाएं और पट्टी लगा लें या फिर 1 लौंग को कूटकर उसका चूर्ण पानी में मिलाएं और मस्से पर लगा लें और फिर पट्टी से ढक दें. 3  से 4 हफ्तों तक रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं.

यह भी पढ़ें: पपीते-शहद की जोड़ी से कई बीमारियों की होगी खाट खड़ी, मिलेंगे ये 5 अद्भुत फायदे

3. संतरे का छिलका

मस्से के उपाय के लिए एक और प्रसिद्ध उपाय को अपना सकते हैं. ये उपाय है संतरे के छिलके का यानी ऑरेंज पील्स का. ये एक सस्ता उपाय है. इस उपाय में संतरे के छिलके को 2 दिन में एक बार मस्से पर रगड़े. ऐसा माना जाता है कि मस्सा रंग बदलेगा, काला होगा, फिर गिर जाएगा. इसमें 2 सप्ताह या कभी-कभी अधिक समय भी लग सकता है.

4. एस्पिरिन (Aspirin)

एस्पिरिन (Aspirin) की सहायता से भी आप मस्से की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अंदर मौजूद सैलिसिलिक एसिड, संक्रमित त्वचा को छीलकर काम करता है. समय के साथ-साथ ये मस्से को हटाने का काम करता है. एस्पिरिन का एक समान प्रभाव पड़ता है. इसके लिए आपको सबसे पहले एस्पिरिन की गोलियों को कूटकर पाउडर बनाकर पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाना होगा. फिर इस पेस्ट को मस्से पर लगाए और रात भर पट्टी से ढक दें.

यह भी पढ़ें: खूबकला, अंजीर और मुनक्का से घर पर बनाएं काढ़ा, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

5. क्लियर नेल पॉलिश (Clear Nail Polish)

ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण मस्से का उपाय है. ये वायरस को सफोकेट करने का काम करता है. नेल पॉलिश (Nail Polish) एक सुरक्षात्मक कोटिंग के रूप में कार्य कर सकती है. इसके लिए आपको नेल पॉलिश को मस्से पर लगाना होगा. ऐसा आप दिन में दो या तीन बार कर सकते हैं.

6. डक्ट टेप (Duct Tape)

डक्ट टेप (Duct Tape) मस्से के उपचार के लिए सबसे लोकप्रिय घरेलू उपचारों में से एक है. ये सस्ता और खोजने में आसान है. डक्ट टेप समय के साथ-साथ संक्रमित त्वचा को हटाने का काम कर देता है. डक्ट टेप का फायदा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले मस्से पर एक छोटा सा टुकड़ा चिपकाना होगा. इसे हर 3 से 6 दिनों में हटा दें. मस्से को पानी में भिगोकर प्यूमिस स्टोन या एमरी बोर्ड से स्क्रब करें. इसे 10 से 12 घंटे के लिए खुला छोड़ दें. प्रक्रिया को नतीजा न मिलने तक दोहराते रहें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: एक अनार 100 बीमार नहीं! एक अनार है कई बीमारियों की दवा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved