Home > नैनीताल के पंगोट में घूमने के लिए ये 4 जगह है बेस्ट, मन को मिलेगा सुकून
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

नैनीताल के पंगोट में घूमने के लिए ये 4 जगह है बेस्ट, मन को मिलेगा सुकून

पंगोट में घूमने के लिए कई जगह है. जहां आपको घूमने से मन को सुकून मिलेगा. तो आइए जानते हैं पंगोट की घमूने वाली इन 4 जगहों के बारे में.

Written by:Kaushik
Published: August 29, 2022 12:15:11 New Delhi, Delhi, India

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र का मुख्य पर्यटन स्थल नैनीताल को झीलों का शहर कहा जाता है. नैनीताल (Nainital) में झीलों से गिरता पारदर्शी जल आपकी आंखों को सुकून देगा. जब ताजी हवा आपके चेहरे को छूकर गुज़रेगी तब आप मन को लुभा लेने वाली ताज़गी का महसूस कर पाऐंगे. अगर आप अपनी फैमिली, दोस्त और पार्टनर के साथ नैनीताल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो इस बार इस प्लान को चेंज कर दीजिए. नैनीताल की जगह आप पंगोट  (Pangot)चले जाइए. ये हिल स्‍टेशन दिल्‍ली से केवल 340 किमी दूरी पर है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंगोट (Pangot Place)का मुख्‍य आकर्षण इसके पक्षी हैं. यहां प्रत्येक वर्ष पक्षियों की लगभग 580 प्रजातियां आती हैं. पंगोट में घूमने के लिए कई जगह है. जहां आपको घूमने से मन को सुकून मिलेगा. तो आइए जानते हैं पंगोट की घमूने वाली इन 4 जगहों के बारे में.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे पुराने और शानदार देश, जिनका इतिहास सुनकर घूमने को हो जाएंगे बेताब!

1.गुआनो हिल्स (Guano Hills)

नैनीताल में स्थित गुआनो हिल्स राजसी पहाड़ियां से पंगोट गांव का नजारा अधिक खूबसूरत दिखाई देता है.यह जगह एडवेंचर ट्रैकिंग के लिए बहुत मशहूर है. गुआनो हिल्स अपने चारों तरफ बांस, ओक और देवदार के पेड़ों से घिरा है. इसके अलावा यहां कई प्रकार के पेड़ों, पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों का भी घर है.

2.नैना पीक (Naini Peak)

नैना पीक जगह विश्वभर के टेकर्स को चुनौती देने के लिए जानी जाती है. नैना पीक से तिब्बत सीमा और नंदा देवी चोटी के अच्छे नजारे देखने को मिलते हैं. यहां की पहाड़ियों की प्राकृतिक सुंदरता को प्रत्येक यात्री को अपने कैमरे में कैद अवश्य करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: रिवर राफ्टिंग प्रेमियों के लिए ये 4 जगहें हैं सबसे बेस्ट, जल्द बनाएं प्लान

3.इको केव्‍स (Eco Caves)

इको केव्‍स एक लोकल पार्क है. यहां आने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र पार्क है. यहां एक ऐसी जगह है, जहां आप अपनी फैमिली,बच्चों, दोस्त और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती का मजा ले सकते हैं. अगर आप कही घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ इस इको गुफाओं की यात्रा अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कुमाऊं की ये 4 जगह घूमने के लिए हैं बेस्ट, जल्द बनाएं प्लान

4.नैना देवी का मंदिर (Naina Devi Temple)

बता दें कि नैनीताल झील के उत्तरी छोर पर नैना देवी का मंदिर स्थित है. यह मंदिर नैना देवी को समर्पित है. इस मंदिर को 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है. विश्वभर से भक्त यहां देवी के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved