Home > घूमने का कर रहे Plan! तो भारत के इन छोटे शहरों को करें लिस्ट में शामिल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

घूमने का कर रहे Plan! तो भारत के इन छोटे शहरों को करें लिस्ट में शामिल

भारत में कुछ ऐसे छोटे-छोटे घूमने वाले छोटे शहर हैं जिन्हें लोग नज़र अंदाज़ कर देते हैं. हम आपको ऐसे ही छोटे शहरों के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 01, 2022 06:01:31 New Delhi, Delhi, India

अक्सर लोग
छुट्टियों में बाहर जाते हैं. लोग ज्यादातर बड़े शहर की यात्रा करना पसंद करते हैं.
लेकिन भारत में ऐसे छोटे शहर हैं जो यात्रा के मामले में बहुत प्रसिद्ध हैं. और आप
कम बजट में यहां घूम सकते हैं. यहाँ लोग शांति में डूब जाते है. इतना ही नहीं जब
भी लोगों कोअनोखी जगहों की यात्रा करना होता है तो वे यहां घूमने का प्लान बना
लेते हैं. आइए हम आपको भारत के कुछ छोटे शहरों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कम बजट में करना चाहते हैं विदेश यात्रा, तो ये देश हो सकते हैं शानदार विकल्प

माथेरान, महाराष्ट्र

माथेरान एक
छोटा सा शहर होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. यहां अक्सर लोग
छुट्टियां बिताने आते हैं. पहाड़ों के बीच बसे इस शहर में आपको कोई भी वाहन ले
जाने की अनुमति नहीं है. इसके पीछे कारण यह है कि शहर को प्रदूषण मुक्त रखा जा
सकता है. अगर आप यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं तो टॉय राइड का मजा लेना न भूलें.

यह भी पढ़ें: विदेशों की तरह दिखती हैं देश की ये 5 जगहें, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

जीरो, अरुणाचल प्रदेश

प्रकृति
ख़ूबसूरती से भरा यह शहर अरुणाचल प्रदेश में है. शहर को भारत में घूमने के लिए सबसे
अच्छे ऑफबीट स्पॉट में से एक माना जाता है. यहां आपको चावल के कई खेत देखने को मिल
जाएंगे. यहां आपको अपतानी (यहां रहने वाली एक जनजाति) के अलग-अलग घर देखने को
मिलेंगे. कुल मिलाकर आपको यहां की हरियाली से प्यार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत की इन जगहों पर घूमने का प्लान करें,फ्री में रहने-खाने की मिलेगी सुविधा

मंडावा, राजस्थान  

राजस्थान
भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छे राज्यों में से एक माना जाता है. मंडावा इस
राज्य का एक छोटा सा शहर है. इस रंगीन शहर की स्थापना 18वीं शताब्दी में हुई थी. इस शहर में
आपको कई ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलेंगी, इसके अलावा शहर में कई भव्य घाटियां
हैं, जो शहर के प्रमुख
आकर्षणों का केंद्र मानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें: प्रकृति की गोद में बसा है उत्तराखंड का हिडन हिल स्टेशन, भूल जाएंगे शिमला

लंढौर, उत्तराखंड

उत्तराखंड
पहाड़ों के लिए काफी मशहूर है. इस राज्य में एक छोटा सा शहर है लंढौर जो यात्रियों
को काफी आकर्षित करता है. यह शहर इतना सुंदर दिखता है कि ऐसा लगता है कि प्रकृति
की सारी सुंदरता इस बर्पी में है. पूरा शहर चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है
और जाड़े के मौसम में यह जगह बेहद खूबसूरत लगती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved