लोग अक्सर देश से बाहर घूमने के लिए
जाते हैं और अपनी छुट्टियों का पूरा आनंद लेते हैं. लेकिन भारत में ऐसी कई जगह
नहीं है जो आपको पूरी तरह से विदेश में होने का अहसास दिलाएगा. इसे आप कम पैसे में
घूम सकते हैं. आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे जो देखने में बिल्कुल
विदेशी जगहों जैसी लगती हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की इन जगहों पर घूमने का प्लान करें,फ्री में रहने-खाने की मिलेगी सुविधा

स्विट्जरलैंड में आल्प्स और
उत्तराखंड में औली

खूबसूरत स्विस आल्प्स किसी जन्नत से
कम नहीं हैं. लेकिन हमारे ही देश में भी एक ऐसी जगह है जो देखने में स्वर्ग जैसी
लगती है. जी हां, उत्तराखंड का औली अपने स्की रिसॉर्ट के लिए जाना जाता है और
स्विट्जरलैंड जैसा दिखता है. सर्दियों के मौसम में यह जगह वाकई बहुत खूबसूरत लगती
है. यहां आपको क्रॉस कंट्री, स्लैलम और डाउन द हिल जैसे स्कीयर के लिए कई विकल्प मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: प्रकृति की गोद में बसा है उत्तराखंड का हिडन हिल स्टेशन, भूल जाएंगे शिमला

बेल्जियम में टूमॉरोलैंड और गोवा में
सनबर्न

अगर आपको पार्टियां पसंद हैं या आप
ऐसी जगहों पर जाने के शौकीन हैं तो आपको देश से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. गोवा
आपके लिए सबसे अच्छी जगह है. गोवा में सनबर्न पार्टी फेस्टिवल बहुत प्रसिद्ध है.
इसके लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं.

यह भी पढ़ें: Family के साथ घूमने का कर रहे हैं प्लान, यहां Low Budget में करें खूब मस्ती

ब्राजील और कूर्ग

अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं तो
इसके लिए आपको ब्राजील जाने की जरूरत नहीं है. देश के दक्षिणी भाग में स्थित कुर्ग
किसी विदेशी देश से कम नहीं लगता. अगर आप अलग-अलग तरह की कॉफी का मजा लेना चाहते
हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की ये 4 जगह हैं घूमने के लिए बेस्ट, दिल को मिलेगा सुकून

सहारा मरुस्थल और थार मरुस्थल

अगर आप भी रेगिस्तान में ऊंट की
सवारी का मजा लेना चाहते हैं तो भारत से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. भारत में आप
थार रेगिस्तान में ऊंट की सवारी का आनंद ले सकते हैं, यह आपको
सहारा रेगिस्तान का अनुभव देगा. इस जगह पर आप खूबसूरत सूर्यास्त का भी मजा ले सकते
हैं.

थाईलैंड और लक्षद्वीप

अगर आप थाईलैंड जाने का प्लान कर रहे
हैं तो उससे पहले आपको भारत के इस आइलैंड की सैर जरूर करनी चाहिए. आप लक्षद्वीप जा
सकते हैं, आप यहां द्वीपों और समुद्र तटों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.
यहां आप स्कूबा डाइविंग के साथ अलग अलग मस्ती कर सकते हैं.