Home > गर्मियों में इन 10 समस्यायों का रामबाण इलाज है प्याज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

गर्मियों में इन 10 समस्यायों का रामबाण इलाज है प्याज

प्याज खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. लोग इसे सलाद में कच्चा लेते हैं, वहीं ज्यादारत सब्ज‍ियों या व्यंजनों में प्याज का इस्तेमाल तड़का लगाने के लिए किया जाता है.

Written by:Akashdeep
Published: April 27, 2022 11:57:46 New Delhi, Delhi, India

Onion benefits in hindi; प्याज को वैज्ञानिक तौर पर एलियम सेपा (Allium cepa) कहते हैं. प्याज सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली सब्जी है, जिसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने के लिए भी किया जाता है. भारत में प्याज को अलग-अलग नामों से जाना जाता है, इसे कांधा भी कहते हैं. लेकिन आमतौर पर इसे प्याज के नाम से ही जानते हैं. प्याज में कई तरह के एंटीऑक्साडेंट पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर में मौजूद मुक्त कणों को निष्क्रिय करने में बहुत कारगर होते हैं. गर्मियों में इसका सेवन बहुत फायदेमंद है. आइए प्याज खाने के फायदे जान लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है सहजन, कई गंभीर बीमारियों को रखता है दूर

बच्चों में अगर बदहजमी हो जाते तो उन्हें प्याज के रस की तीन-चार बूंदे चटाने से फायदा मिलेगा.

अगर प्याज को माथे पर रखते हैं तो प्याज का एक टुकड़ा बुखार के दुष्प्भावों के खिलाफ काम करने लगता है.

* प्याज के रस को कान में डालने और छाती में लगाने से लू नहीं लगती है और साथ ही कान का दर्द भी चला जाता है.

यह भी पढ़ें: गर्मी के लिहाज से बेहद फायदेमंद है आम पन्ना, जानें बनाने की आसान रेसिपी

खाने के साथ कच्चा प्याज खाना स्वाद तो बढ़ाता ही है इसके साथ ही ये बहुत फायदेमंद भी साबित होता है.

जोडों में गठिया से हुई सूजन को प्याज से ठीक किया जा सकता है. बस दर्द वाली जगह पर प्याद का रस लगा लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीज Breakfast में शामिल करें ये चीजे, बढ़ते शुगर पर लगेगी रोक

प्याज के सेवन से पाचन तंत्र में भी सुधार आता है और पाचन तंत्र को बिमार नहीं पड़ने देता है.

शरीर के दर्द में राहत पाने के लिए प्याज को तिल या अरंडी के तेल और किसी भी दर्द को ठीक करने में इस्तेमाल किया जा सकता है.

आधा कप सफेद प्याज के रस में गुड़ और पिसी हल्दी मिलाकर सुबह शाम खाने से पीलिया में फायदा करता है.

यह भी पढ़ें: गर्मी के लिहाज से बेहद फायदेमंद है आम पन्ना, जानें बनाने की आसान रेसिपी

प्याज के सेवन से दिल की धमनियों में खून के थक्के नहीं जमते और यह दिल की सुरक्षा करता है.

मिर्गी, हिस्टीरिया और पांडुरो में प्याज खाना फायदेमंद साबित होता है.

यह भी पढ़ें: भारत के 5 रेलवे स्टेशन, जहां का खाना इतना शानदार कि पांच सितारा होटल भी फेल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved