सहजन (Moringa) का प्रयोग हजारों साल से आयुर्वेदिक (Ayurvedic) दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता रहा है. इसमें विटामिन, खनिज पदार्थ, एंटीऑक्‍सीडेंट, क्‍लोरोफिल और पूर्ण अमीनो-एसिड पाई जाती है.

सहजन में संतरे से 7 गुना ज्यादा विटामिन सी, गाजर से 10 गुना ज्यादा विटामिन ई और दही से 17 गुना ज्यादा कैल्शियम होता है. साथ ही इसमें प्रोटीन, पोटेशियम और आयरन की भी मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे 4 कारण हैं, जिससे स्पष्ट होता है सहजन खाने से कई बीमारियां रहती हैं दूर.

यह भी पढ़ें: व्रत में खाने वाले सेंधा नमक के होते हैं चमत्कारी फायदे, अभी जान लें

डायबिटीज

सहजन की पत्तियों के अर्क में मधुमेह विरोधी और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जिस वजह से ये मधुमेह रोगी के लक्षणों को कम करने में सहायक होती हैं. ये इंसुलिन के स्‍तर और संवेदनशीलता को भी बढ़ा सकती हैं जिससे मधुमेह रोगी को फायदा मिलता है.

हाई बीपी में फायदेमंद

मोरिंगा हाई बीपी को कम करने में भी मदद कर सकता है. दरअसल, मोरिंगा का एंटीऑक्सीडेंट सूजन को कम करने में मदद करता है. ये धमनियों और एंडोथेलियल लाइनिंग में प्लाक को बनने से रोकता है और सूजन को कम करता है. साथ ही इसका मैगनिशियम ब्लड वेसेल्स को हेल्दी रखता है और दिल को अंदर से स्वस्थ बनाने में मददगार है. मोरिंगा के पत्ते बायोएक्टिव कंपाउंड की तरह काम करते हैं और नियाज़िमिसिन बी से भी भरपूर होते हैं. ये दिल को घातक बीमारियों से बचाने में मददगार है.

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी है डायबिटीज की परेशानी, तो रोजा रखने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

कैंसर के खतरे को करता है कम

कैंसर के लक्षणों को कम करने के लिए सहजन की पत्तियों का उपयोग किया जा सकता है. सहजन की पत्तियों में कई प्रकार के एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन सी, जस्‍ता और अन्‍य सक्रिय घटक होते हैं जो कैंसर कोशिकाओं और फ्री रेडिकल्‍स के प्रभावों को कम करने में सहायक है.

लीवर स्‍वस्‍थ रखे

सहजन के पत्‍तों के रस में सिलिमारिन जैसे घटक होते हैं जो लिवर एंजाइम फंक्‍शन को बढ़ाते हैं. यह घटक यकृत को भी प्रारंभिक क्षति से भी बचाता है जो उच्‍च वसा के सेवन या यकृत रोग के कारण होती है.

यह भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है एलोवेरा की सब्जी, जानें इससे मिलने वाले फायदे

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.