Home > घूमने का बना रहे हैं प्लान तो हिमाचल की ये 6 जगहें कर रही है आपका इंजतार
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

घूमने का बना रहे हैं प्लान तो हिमाचल की ये 6 जगहें कर रही है आपका इंजतार

अगर आप गर्मी के मौसम में ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे है. तो आपका हिमाचल प्रदेश इंतजार कर रहा है. हिमाचल प्रदेश अपनी निर्मल झीलें, ऊंचे पहाड़ और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है.

Written by:Kaushik
Published: May 21, 2022 12:04:29 New Delhi, Delhi, India

रोजाना गर्मी बढ़ रही है. हर कोई गर्मी से परेशान हो गया है. ऐसे में अधिकतर लोग ठंडी जगहों पर जाने की प्लानिंग कर रहे है. अगर आप भी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं. तो हिमाचल प्रदेश (HimachalPradesh) आपका इंतजार कर रहा है. हिमाचल पर्यटकों के लिए एक खास राज्य रहा है, जो अपनी निर्मल झीलें, ऊंचे पहाड़ और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है. हिमाचल एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां आप शहरों के शोर शराबे से दूर कुछ समय के लिए शांति के लिए घूम सकते हैं. आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की कुछ मशहूर जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप अपने परिवार और दोस्त के साथ घूम सकते है.

यह भी पढ़ें: जानें वो कौन से देश हैं जहां भारत के नागरिक बिना पासपोर्ट घूम सकते हैं

1.रोहतांग दर्रा

हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित है रोहतांग दर्रा. यह दर्रा पांगी लाहौल स्पीति और लेह घाटी का प्रवेश द्वार है. रोहतांग दर्रा पूरे कुल्लू क्षेत्र में सबसे शानदार स्थलों में से एक है.आपको जानकारी के लिए बता दें कि रोहतांग दर्रे का पहाड़ी ढलान बहुत सुन्दर है. यहां पर लोग पैराग्लाइडिंग, आइस स्केटिंग, स्कीइंग जैसे एडवेंचरस स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए आते है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 हजार में घूम आइए उत्तराखंड की ये 6 जन्नत नुमा जगहें

2.सोलंग घाटी

सोलंग वैली हिमाचल प्रदेश में कुल्लू घाटी के शीर्ष पर स्थित एक टूरिस्ट साइड वैली है. मनाली शहर आकर सबसे पहले आप सोलंग घूमने का आनंद उठा सकते हैं. सोलंग वैली घुड़सवारी, पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग, मिनी-ओपन जीप चलाने तक और विशेष रूप से सभी उम्र के पर्यटकों का पसंदीदा एक आकर्षण केंद्र है.

यह भी पढ़ें: मात्र 600 रुपये में इन जगह IRCTC दिला रहा होटल रूम, एक तो दिल्ली के नजदीक

3.मणिकर्ण

मणिकर्ण शहर हिमाचल प्रदेश में 1760 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.मणिकर्ण अपने धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन के रूप में लोगों के बीच अधिक लोकप्रिय है. यहां स्थित ऐतिहासिक मणिकर्ण गुरुद्वारा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह शहर का सबसे प्रसिद्ध स्थान है.

यह भी पढ़ें: कम बजट में मनाना चाहते हैं वेकेशन्स? तो घूम आएं 10 हजार रुपये में ये जगहें

4.नग्गर

मनाली का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है नग्गर. यह अपने हरे- भरे वातावरण, कैम्पिंग, ट्रेकिंग के कारण पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. नग्गर पर्यटन स्थल उन लोगों के लिए आदर्श है, जो प्रकृति की गोद में रहकर शांति का अनुभव लेना चाहते हैं.यहां जगत पट्ट व करोड़ों देवी देवताओं का वास भी है.

यह भी पढ़ें: जून में IRCTC घुमा रहा हिमाचल प्रदेश, जल्दी करा लें बुकिंग नहीं तो पछताएंगे

5.पिन वैली

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में पिन वैली कोल्ड डेजर्ट बायोस्फीयर रिजर्व में स्थित है. एडवेंचर का शौक रखने वालों के लिए भी पिन वैली नेशनल ट्रैक बेस्ट जगह है. इस नेशनल पार्क की उंचाई लगभग 3,500 मीटर से लेकर इसके शिखर तक 6,000 मीटर से अधिक है. वन्यजीव पार्क के अलावा पिन वैली पार्क ट्रैक प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 सबसे लंबे और खूबसूरत पुल, जिन्हें देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

6.काजा

स्पीति वैली में स्थित काजा हिमाचल प्रदेश का एक शानदार स्थल है,जो अपने शानदार पहाड़ी दृश्यों, प्राचीन गांवों और बौद्ध मठों के लिए जाना जाता है. समुद्र तल से 3,800 मीटर पर स्थित काजा लाहौल स्पीति जिले का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र भी है.

यह भी पढ़ें: 35 साल से पहले घूम लें उत्तराखंड की ये जगहें,दिमाग एकदम हो जाएगा तरोताजा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved