इन दिनों गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लोग ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इन दिनों हिल स्टेशन जाने से बेहतर कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता है. लेकिन आम हिल स्टेशन पर तो अधिकतर लोग जाते ही हैं और भीड़ भी मिलती है. अगर आप भी ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं,जहां घूमने का असली मजा 35 की उम्र में ही है. तो उत्तराखंड में मौजूद कई ऐसी जगह जहां पर आपका दिमाग को एकदम तरोताजा हो जाएगा. इस लेख में हम आपको उत्तराखंड (Uttarakhand) की उन जगहों के बारे में बातएंगे, जहां पर आपको इस उम्र में एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ये है गुजरात का इकलौता हिल स्टेशन, गर्मियों में घूमने की बेस्ट जगह

1.औली (Auli)

औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जो दुनिया भर में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है. यह प्राकृतिक स्थल समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. औली बद्रीनाथ के धार्मिक मंदिर के पास है. जो अपने ऊंचे-ऊंचे हिमालय के लिए जाना जाता है.औली ढलानों और स्वच्छ वातावरण के कारण भारत में एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन भी है. उत्तराखंड में घूमने के लिए औली सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है.

यह भी पढ़ें: कम बजट में करें खूबसूरत अंडमान-निकोबार की सैर, IRCTC लाया धांसू टूर पैकेज

कैसे पहुंचा जाए: औली पहुंचने के लिए पास का एयरपोर्ट देहरादून में स्थित है और औली से लगभग 6 घंटे की दूरी पर मौजूद पास का रेलवे स्टेशन देहरादून में है.

एक्टिविटीज: यहां आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग कर सकते है.

2.चोपटा (Chopta)

उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में चोपटा एक छोटा मगर खूबसूरत हिल स्टेशन है. चोपटा अल्पाइन घास के मैदान और सदाबहार वनों से घिरा एक हील स्टेशन है, जो कि उत्तराखंड राज्य के जिला रुद्रप्रयाग में समुद्र तल से 2680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक फेमस स्थल हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की 5 ऐतिहासिक इमारतें, जिनके बारे में न आपने कभी सुना और न देखा होगा

यहां चंद्रशिला और तुंगनाथ के प्रसिद्ध ट्रेक और उत्तराखंड में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक अहम बिंदु कार्य करता है.ट्रैकिंग करना चोपटा में सबसे पसंदीदा चीजों में से एक है.

उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में चोपटा एक छोटा मगर खूबसूरत हिल स्टेशन है. 

कैसे पहुंचा जाए: चोपटा पहुचने के लिए पास का एयरपोर्ट जॉली ग्रांट 221 किमी की दूरी पर है और रेलवे स्टेशन 202 किमी की दूरी पर ऋषिकेश है. यह श्रीनगर, ऋषिकेश और पौड़ी जैसे सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.

एक्टिविटीज: फोटोग्राफी, कैंपिंग,ट्रेकिंग

3.कौसानी (Kausani)

कौसानी उत्तराखंड राज्य में बागेश्वर जिले का एक हिल स्टेशन है. यह अपने प्राकृतिक वैभव और त्रिशूल, नंदा देवी और पंचचुली जैसी हिमालय की चोटियों के शानदार 300 किलोमीटर चौड़े मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. यदि आप स्नो लवर हैं. तो ठंड के मौसम में यहां की बर्फ का मजा लेने के लिए आ सकते हैं. यहां का प्रसिद्ध आकर्षण सूर्यास्त नजारा, कौसानी के राजसी आकर्षण और ट्रैकिंग है.

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ 4,500 रुपये में घूम आएं मनाली, मिलेगा बंजी जंपिंग के साथ बेस्ट फूड

कैसे पहुंचे: कौसानी पहुचने के लिए आप कैब की मदद से भी यहां पर पहुंच सकते है. यहां पंतनगर एयरपोर्ट 162 किमी दूर है. आप हवाई अड्डे के बाहर से टैक्सी ले सकते हैं .

एक्टिविटी: ट्रैकिंग (कौसानी से लोकप्रिय ट्रेक मार्ग बेस कौसानी ट्रेक, आदि कैलाश ट्रेक और बागेश्वर- सुंदरधुंडा ट्रेक हैं), सूर्यास्त देखना और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेना

4.जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है और असल में एशिया में बनने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान भी है. उत्तराखंड राज्य में स्थित यह पार्क 1318 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. पार्क पक्षियों की लगभग 600 प्रजातियों जानवरों की एक समान संख्या और लगभग 488 विभिन्न प्रकार के पौधों और पेड़ों का घर है. जिम कॉर्बेट में जंगल सफारी का आयोजन एक बार सुबह और एक बार शाम को किया जाता है.

कैसे पहुंचा जाए: रामनगर का पास का रेलवे स्टेशन है. रामनगर और दिल्ली से यहां के लिए नियमित बस सेवाएं हैं.

एक्टिविटी: हाथी की सवारी, जीप सफारी, हाथी सफारी, फोटोग्राफी.

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया Statue of Unity देखने का सुनहरा मौका, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स