Home > Heart Disease: ये संकेत बताते हैं आपका दिल बीमार है, नजरअंदाज न करें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Heart Disease: ये संकेत बताते हैं आपका दिल बीमार है, नजरअंदाज न करें

  • हृदय से जुड़े इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
  • बेवजह अत्यधिक पसीना आने पर भी डॉक्टर से लें सलाह
  • शरीर में यहां उठता है दर्द तो हृदय विशेषज्ञ से कराएंं जांच

Written by:Ashis
Published: June 01, 2022 07:49:16 New Delhi, Delhi, India

Heart Issues: हार्ट (Heart) हमारे
शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग (Important Organ) है. हमारे हेल्दी रहने के लिए हमारे हार्ट का हेल्दी (Healthy Heart) रहना बहुत आवश्यक है. हार्ट में अगर थोड़ी सी भी गड़बड़ी होती है तो उससे हमारा
पूरा शरीर प्रभावित होता है. जी हां हमारे हार्ट के गड़बड़ होते ही हमारे में शरीर
में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं. जो कि सामान्य नहीं होते हैं. इस दौरान सीने में
दर्द, थकान और पसीना (chest pain,
fatigue and sweating) जैसे कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं. जिनको हमें बिल्कुल
नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बल्कि हार्ट से संबंधित डॉक्टर से जल्द से जल्द मिलकर
सलाह लेनी चाहिए. चलिए आपको बताते हैं और कौन कौन से वो लक्षण हैं, जो हार्ट के
गड़बड़ होने के संकेत देते हैं.

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक के मरीजों के लिए रामबाण हैं ये 4 फल, कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल

सीने में दर्द उठना या बेचैनी होना

सीने में दर्द या बेचैनी दिल की बीमारी(Heart Disease) का सबसे आम लक्षण (Symptom) माना
जाता है. इस दौरान छाती में दर्द,
जकड़न और
दबाव जैसा महसूस होने लगता है. इस दौरान दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
इसलिए ऐसे लक्षण दिखाई देने पर फौरन हृदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें:हार्ट अटैक आने से एक महीने पहले दिखाई देते हैं ऐसे लक्षण, न करें इग्नोर

दिल की धड़कन का बढ़ना या घटना

जब कभी आप नर्वस महसूस करते हैं तो हार्ट बीट (HeartBeat) का तेज होना
सामान्य सी बात है. लेकिन अगर आपको अक्सर ही ऐसा महसूस होता है कि आपकी धड़कन
बढ़ती या घटती रहती है, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. ये भी हृदय रोग का संकेत हो
सकता है.

यह भी पढ़ें:हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 संकेत, तुरंत सतर्क हो जाएं

पेट में दर्द और थकान का महसूस होना

हार्ट के गड़बड़ होने पर आपको थकान का एहसास होने लगता है.
वहीं इस दौरान इंसान को अपच और पेट में दर्द की शिकायत हो जाती है. इतना ही नहीं
इस समय उल्टियां भी होने लगती हैं. वैसे तो इनका दिल से कोई संबंध नहीं लगता है
लेकिन आपको बता दें कि हार्ट अटैक (heart attack) के दौरान ये लक्षण भी देखने को मिलते
हैं. ऐसी अवस्था में बिना देर किए जल्द से जल्द डॉक्टर से दिल की जांच कराएं.

यह भी पढ़ें:हार्ट के मरीज सोने का टाइम करें फिक्स, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

अत्यधिक पसीने का आना

यदि आपको बिना किसी काम (work), वर्कआउट (workout)
के बहुत
ज्यादा पसीना आ रहा है तो यह भी चिंता का विषय है. इसे नजरअंदाज(Ignore) न करें जितनी
जल्दी हो सके डॉक्टर (Doctor) से तुरंत संपर्क करें.

छाती से बांह तक असहनीय दर्द

शरीर में बाईं तरफ दर्द (Pain) होना भी हार्ट की बीमारी के लक्षण को
ही दर्शाता है. इस स्थिति में दर्द की शुरुआत तो छाती से होती है लेकिन धीरे धीरे
यह दर्द बांह तक फैल जाता है और यह असहनीय दर्द देता है. इसलिए इसे भी इग्नोर करना
मौत को दावत देने के बराबर है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें:पुरुषों में क्यों होता है हार्ट अटैक का अधिक खतरा? जानें वजह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved