Home > Hair Care: बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए आजमाएं Protein के ये प्राकृतिक स्रोत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Hair Care: बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए आजमाएं Protein के ये प्राकृतिक स्रोत

  • बालों की सही देखभाल के लिए Healthy Foods का सेवन जरूरी है
  • बालों को मजबूत बनाने के लिए Protein  की बेहद आवश्यकता होती है
  • Vegetarian लोगों को अपने डाइट में जरूरी चीजों को शामिल करना चाहिए

Written by:Akancha
Published: January 24, 2022 09:54:24 New Delhi, Delhi, India

आज की खराब लाइफस्टाइल, तेल और मसालेदार खाना जिस तरह हमारे त्वचा पर पिंपल, मुंहासे और कमर की चर्बी के लिए जिम्मेदार है उसी प्रकार यह सारी चीजें हमारे खराब बालों और कमजोर स्कैल्प के लिए भी जिम्मेदार होते हैं. बालों की सही देखभाल (Hair Care) न होने के कारण बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं. बालों को मजबूत, घने और चमकदार बनाने के लिए Protein की अहम भूमिका होतो है. हमारे बालों में कैरोटीन नामक Protein की आवश्यकता होती है जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मददगार होता है.

यह भी पढ़ें: Hair Tips: मेहंदी मिक्स करते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान, बालों पर खूब चढ़ेगा रंग

आपने Protein Hair Treatment के बारे में सुना होगा, यह ट्रीटमेंट हमारे बालों में प्रोटीन की कमी को दूर करता है पर इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. इन सब से बचने के लिए आप शाकाहारी स्रोतों को अपने डाइट में शामिल कर मजबूत घने और चमकदार बाल पा सकते हैं. हाई Protein युक्त दालें, liनट्स और पनीर में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो हमारे बालों को स्वस्थ रखने के लिए बेहद ही आवश्यक होता है. चलिए जानते हैं कि हमारे बालों के लिए कौन से शाकाहारी स्रोत फायदेमंद होते हैं.

यह भी पढ़ें: इस तरह से करेंगे सौंफ का सेवन, तो कुछ ही दिनों में तेजी से कम होगा वजन

प्रोटीन से होते है बाल स्वस्थ्य और चमकदार

बालों की सही देखभाल बालों को शाइनी और मजबूत बनाने में मदद करते हैं. प्रोटीन युक्त सुपर फूड खाने से बालों की चमक वापस आती है साथ ही बाल मजबूत और घने होते हैं. केराटिन बालों का मुख्य प्रोटीन होता है जिससे बाल लंबे, चमकदार और मजबूत होते हैं. प्रोटीन की कमी होने पर अक्सर लोगों द्वारा कैरोटीन हेयर ट्रीटमेंट करवाया जाता है यह ट्रीटमेंट बालों में प्रोटीन की कमी को दूर करता है पर इसके साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं. एक्सपर्ट की मानें तो सही खान-पान और प्रोटीन युक्त भोज्य पदार्थ खाने से बालों में प्रोटीन की कमी दूर की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: वेट लॉस के लिए डायट में शामिल करें दही वाले कचालू की सब्जी, जानें इसकी हेल्दी और टेस्टी रेसिपी

प्रोटीन के प्रमुख स्रोत

1. दाल में प्रोटीन

लगभग सभी घर में दाल का सेवन किया जाता है दाल एक बेहतर प्रोटीन का स्रोत माना जाता है. एक कप मसूर की दाल में 18 ग्राम प्रोटीन होता है इसी प्रकार अन्य दलों में भी प्रोटीन ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. प्रोटीन के अलावा दाल में फाइबर, फोलेट, मैंगनीज और आयरन का भी बेहतर स्रोत माना जाता है. यह बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: इस गांव का नाम लेना लोग मानते हैं गलत, Facebook पर लिखने से ब्लॉक होती है ID

2. टोफू और पनीर में प्रोटीन

शाकाहारी लोग अपने डाइट में पनीर या टोफू शामिल कर सकते हैं. इसमें प्रोटीन की अधिक मात्रा पाई जाती है. यह मसल्स बिल्डिंग के अलावा आपके बालों को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है. अगर आप Vegan Diet का पालन करते हैं तो टोफू एक बेहतर विकल्प है. यह दैनिक जरूरत का 27 फ़ीसदी प्रोटीन पूरा करता है. आप पनीर और टोफू को विभिन्न व्यंजनों में शामिल कर इसका सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कैल्शियम और प्रोटीन जैसे पोषण तत्व की कमी को पूरा करता है सहजन, डाइट में शामिल कर लें

3. नट्स और सीड्स में प्रोटीन

प्रोटीन के बेहतर विकल्प में आपको नट्स और सीड्स को भी शामिल कर सकते हैं. बादाम, अखरोट, पिस्ता के साथ चिया सीड्स, फ्लैक्स सीड आदि में भी प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है. यह आपके बालों को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक होता है. आप रोजाना अपने ब्रेकफास्ट या प्री वर्कआउट स्नेक्स में इसका सेवन कर सकते हैं. यह आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सेलेनियम, फास्फोरस, विटामिन जैसे तत्वों से भरपूर होता है. यह सारे पोषक तत्व बालों को स्वस्थ बनाने के लिए लाभदायक होते हैं.

यह भी पढ़ें: Lifestyle Tips: जिंदगी की ये 7 बड़ी गलतियां देती है उम्रभर का पछताव

4. ओट्स और ओटमील में प्रोटीन

आप अपनी High Protein के लिए इसका सेवन कर सकते हैं. आधा कप ओट्स में 4–5 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है. इसके अलावा ओट्स को प्रोटीन का अच्छा स्रोत नहीं माना जाता लेकिन चावल और गेहूं की तुलना में इसमें High Quality Protein पाया जाता है.

यह भी पढ़ें: बिना स्टार्च वाली ये 5 सब्जियां खाने से शुगर लेवल रहता है कंट्रोल

5. फलों सब्जियों में प्रोटीन

सभी प्रकार के फलों और सब्जियों में प्रोटीन होता है. लेकिन कुछ विशेष प्रकार के फल और सब्जियों में प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है. सबसे अधिक प्रोटीन वाली सब्जियों में ब्रोकली, पालक, आलू, शकरकंद और ब्रुसेल्स स्प्राउट्स शामिल है इनके प्रति कप में 4 से 5 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है. ताजे फलों में आमतौर पर सब्जियों की तुलना में प्रोटीन की मात्रा कम होती है. फलों में अमरुद, ब्लैकबेरी और केला आप अपने डाइट में आप शामिल कर सकते हैं. प्रतिदिन इनका सेवन करने से 2–4 ग्राम प्रोटीन मिलता है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: कड़ी पत्ते से बनी ये सुपर ड्रिंक, करती है वजन कम करने में मदद

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved