हर व्यक्ति की खूबसूरती में उसके बाल ही चार चांद लगाते हैं. ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम अपने बालों की सही देखभाल करते रहें. आजकल Busy life के चलते अपने बालों का तो दूर खुद के लिए भी समय नहीं निकलता है. ऐसे में बालों की सही देखभाल नहीं हो पाती और बालों से संबंधित कई समस्याएं होने लगती है.

यह भी पढ़ें: काली मिर्च और घी के सेवन के गजब के फायदे, दूर होगी आपको ज्यादा परेशान करने वाली बीमारियां

कई बार लोग बाजारों में मिलने वाले महंगे केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर अपने बालों को रूखा और बेजान बना लेते हैं. इससे आपके पैसे तो बर्बाद होते ही हैं साथ में आपके बालों को भी नुकसान पहुंचता है. इन chemical product का use करने से बेहतर है कि आप हीना यानी की मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेंहदी का इस्तेमाल हमारी दादी–नानी द्वारा बताए गए नुस्खों में भी शामिल रहता था. कई लोग आज मेहंदी लगाने का सही तरीका नहीं जानते जिस कारण बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता है. आज हम आपको बालों में सही से मेहंदी लगाने का तरीका बताने जा रहे हैं. मेंहदी घोलते वक्त इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सर्दियों शुरू होते ही बढ़ जाता है निमोनिया का खतरा,जानें इससे बचाव के घरेलू तरीके

बालों में मेहंदी लगाते वक्त रखें खास ख्याल

1. पर्याप्त समय तक भिगोए मेहंदी

कई लोग मेहंदी को तुरंत घोलकर लगाने की गलती करते हैं. बता दें कि इससे मेहंदी का रंग बालों पर नहीं चढ़ता और आपकी मेहनत भी खराब हो जाती है. मेहंदी को लगभग 10 से 12 घंटे तक भिगोकर छोड़ देना चाहिए. आप चाहे तो मेंहदी को रात में भिगो दें और सुबह लगाएं इससे मेहंदी का रंग अच्छे से चढ़ता है.

यह भी पढ़ें: ठंड में बनाएं पालक से तैयार क्रीमी सूप और सेहत को बनाए बेहतर

2. मेहंदी में इन चीजों को ना करें मिक्स

कई लोग मेहंदी घोलते वक्त में अंडा जैसी चीजों को मिक्स करते हैं. अगर यह गलती आप भी करते हैं तो ऐसा ना करें ताकि मौजूद प्रोटीन के साथ मिलकर चीजें बॉन्ड बनाती है. जिसकी वजह से बालों को आवश्यक प्रोटीन नहीं मिल पाता. इसलिए मेहंदी घोलते वक्त भूलकर भी इन चीजों का इस्तेमाल ना करें.

यह भी पढ़ें: दूध के साथ आप कर रहें हैं इन चीजों का सेवन तो हाएं सावधान! अभी बना लें दूरी

3. मेहंदी लगाने से पहले ना लगाएं तेल

कई लोग ये गलती करते हैं कि मेहंदी लगाने से पहले बालों में तेल लगा लेते हैं जिस कारण मेहंदी का रंग अच्छे से नहीं चढ़ पाता है. इसलिए कोशिश करें कि मेहंदी लगाने के पहले बालों में तेल ना लगाएं. अगर आप तेल लगाना चाहते है तो सिर्फ जड़ों में ही लगाएं या फिर 1 दिन पहले लगा लें. आपके बाल ड्राई नहीं है तो आप मेहंदी से पहले तेल ना लगाएं.

यह भी पढ़ें: अगर घर में बार-बार गिरता है दूध या खाना तो हो जाएं सतर्क, ये संकेत हो सकते हैं नुकसानदायक!

4. नॉर्मल पानी में ना घोले मेहंदी

बालों में मेहंदी के गहरे रंग चढ़ाने के लिए आप मेहंदी को नॉर्मल पानी में ना घोले बल्कि आप चाहे तो कॉफी या चाय की पत्ती से तैयार पानी में मेहंदी को घोलें. इससे बालों में मेहंदी का रंग गहरा चढ़ता है और बाल की चमक भी बनी रहती है. आप चाहे तो पानी को पहले गर्म करके उसे ठंडा होने दें उसके बाद उसमें मेहंदी घोलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. वही आप सफेद बालों को काला करना चाहते हैं तो मेहंदी को लोहे के बर्तन में घोलें.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों को बनाना है हेल्दी तो उन्हें दें ये 5 तरह के सूप, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

5. नींबू रस का ना करें इस्तेमाल

मेहंदी घोलते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि इसमें नींबू का रस ना डालें. यह आपके बालों को ड्राई बनाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है जिसका इस्तेमाल बालों में नहीं किया जाना चाहिए. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस भले ही एक बेहतर घरेलू उपाय है लेकिन मेहंदी के साथ इसका इस्तेमाल करने से इसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes: 30 मिनट के अंदर ब्लड शुगर लेवल को करना है कम, तो आजमाएं ये जड़ी बूटी

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.