भारत के साथ-साथ दुनिया में भी कई ऐसी जगह हैं जिनका नाम बेहद ही रोचक होते है. कुछ जगहों का नाम आप बेहद ही गर्व से लेते है, तो कुछ जगहों का नाम आपको लेने में शर्म आती है. ऐसी ही एक जगह है स्वीडन में जिसका नाम आपको लेने में शर्म आयेगी. रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडन में स्थित एक गांव का नाम सार्वजनिक तौर पर ले लिखना बोलना गलत माना जाता है.

यह भी पढ़ें: माता-पिता लड़कियों को सिखाएं ये जरूरी 6 बातें, भविष्य के लिए बेहद जरूरी है ये सीख

रिपोर्ट में बताया गया कि इस गांव का नाम Fucke है. यह गांव स्वीडन में स्थित है. इस गांव के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर सेंसरशिप लगा हुआ है. अगर इस नाम को कोई सोशल मीडिया पर लिखता है तो उसकी आईडी ब्लॉक कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें: सर्दी में रोज सुबह करें ये छोटा-सा काम, तुरंत मिलेगी शरीर को गर्मी

यहां के ग्रामीण अपने गांव के नाम को बदलने के लिए अपील कर रहे हैं. इसके लिए ग्रामीणों ने याचिका भी डाली है. स्वीडन के Cultural Environment Act के तहत ही इस गांव के नाम को बदला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इन तरीकों से खाएंगे अनार तो मिलेंगे बेहद फायदे, जानें अनार खाने का सही समय क्या है

संस्कृति विभाग सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर ही इस गांव का नाम बदल सकेगा. यहां के ग्रामीण का मानना है कि गांव खुशहाल और शांत है पर इस नाम के कारण बहुत से लोग इस गांव के नाम को लेने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं. इस गांव के लोगों का मानना है कि हम चाह कर भी अपने गांव के नाम को सोशल मीडिया पर नहीं लिख सकते हैं.कहा जाता है कि वह नाम इतिहास से जुड़ा हुआ होता है मगर कई बार लोगों को परेशानी हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Hair Tips: मेहंदी मिक्स करते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान, बालों पर खूब चढ़ेगा रंग