Home > भारत के 5 रेलवे स्टेशन, जहां का खाना इतना शानदार कि पांच सितारा होटल भी फेल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत के 5 रेलवे स्टेशन, जहां का खाना इतना शानदार कि पांच सितारा होटल भी फेल

कई लोगों का मानना है कि ट्रेन के सफर में खाना अच्छा नहीं मिल पाता है. भारत में कई शहरों के स्टेशन हैं, जहां की कुछ दुकानों के खाने का अपना अलग ही मजा है.

Written by:Stuti
Published: April 26, 2022 08:56:13 New Delhi, Delhi, India

दोस्तों और परिवार के साथ ट्रेन का सफर करने का एक अलग ही मजा है. लेकिन साथ में इस यात्रा का मजा तब और दो गुना हो जाता है, जब किसी-किसी रेलवे स्टेशन पर काफी टेस्टी खाना मिल जाए. कई लोगों का मानना है कि ट्रेन के सफर में खाना अच्छा नहीं मिल पाता है. भारत में कई शहरों के स्टेशन हैं, जहां की कुछ दुकानों के खाने का अपना अलग ही मजा है. यहां के खाने इतने स्वादिष्ट हैं कि आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

रतलाम जंक्शन, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के रतलाम जंक्शन से जब ट्रेन जाती है, तो खाने की खुशबू लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस स्टेशन से जब भी ट्रेन लें, तो रतलामी सेव के साथ परोसे जाने वाले ‘कांडा पोहा’ को ट्राई करना न भूलें.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अनोखा गांव, जहां मक्के से सजाया जाता है हर एक घर, कारण रोचक है

जालंधर, स्टेशन पंजाब

पंजाब में छोले-भटूरों का स्वाद ही कुछ अलग होता है. पंजाब की बात हो और हम छोले भटूरों की बात कैसे न करें. जालंधर रेलवे स्टेशन के छोले भटूरों का अपना अलग ही स्वाद है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लें महलों में रहने का आनंद, 1500 रुपये में मिलेगी ये सुविधा

आबू रोड, राजस्थान

इस छोटे शहर का रेलवे स्टेशन टेस्टी रबड़ी के लिए जाना जाता है. अगली बार आप जब भी इस जगह से निकलें, तो यहां की स्वादिष्ट रबड़ी का मजा जरूर लें. यह स्टेशन माउंट आबू से कुछ ही दूरी पर राजस्थान में स्थित है.

यह भी पढ़ें: हवाई जहाज से चार धाम घुमा रहा IRCTC, जानिए इस शानदार टूर पैकेज की डिटेल्स

टूंडला जंक्शन, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश का खाना खाने के बाद आपको शायद ही कहीं का खाना पसंद आए. टुंडला जंक्शन पर आलू टिक्की काफी फेमस है. दही और चटनी के साथ गर्मा-गर्म टिक्की और ऊपर से कुरकुरी नमकीन आलू टिक्की का स्वाद बढ़ा देती है.

अमृतसर

अब जब छोले भटूरों की बात कर रहे हैं, तो लस्सी की भी बात करेंगे ही. अमृतसर जंक्शन पर बेची जाने वाली मीठी लस्सी को भी जरूर ट्राई करें. यह लस्सी इतनी स्वादिष्ट होती है कि आप इसे बार-बार पीना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: इस अनोखे मंदिर में होती है शिव जी के भुजाओं की पूजा, बेहद खूबसूरत है नजारा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved