इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) श्रद्धालुओं के लिए चार धाम टूर पैकेज लाया है. इसमें आप चारों धाम- बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ और यमुनोत्री के दर्शन कर सकेंगे. बता दें कि ये एक एयर टूर पैकेज है. यात्रा 11 रात और 12 दिनों की होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा की शुरुआत 22 जून और 12 सितंबर 2022 को दिल्ली से होगी. यात्रा के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बुकिंग की शुरुआत कर दी है. अगर आप भी बुकिंग करना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी कर लें.

यह भी पढ़ें: इस अनोखे मंदिर में होती है शिव जी के भुजाओं की पूजा, बेहद खूबसूरत है नजारा

जानिए पैकेज में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, चार धाम टूर पैकेज के तहत कोच्चि से दिल्ली के लिए फ्लाइट  (Flight) जाएगी. आप फ्लाइट नंबर UK-884 और UK-885 से यात्रा करेंगे. इसके बाद आप सड़क मार्ग से भी जाएंगे. आपकी इस यात्रा में फ्लाइट, बस, होटल, खाना और इंश्योरेंस (Insurance) शामिल होगा. आप इस टूर पैकेज की बुकिंग https://www.irctctourism.com/ पर जाकर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC 4 हजार में करा रहा इस खूबसूरत जगह की सैर, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स

जानिए कितना है बुकिंग अमाउंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर पैकेज में कम से कम प्रति व्यक्ति 60,500 रुपये चार्ज जाएगा. ये राशि तब होगी जब आप 3 लोगों के साथ होंगे. अगर आप 2 लोग होंगे तो प्रति व्यक्ति 63,000 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

वहीं, अगर आप सिंगल यानी एक आदमी की टिकट बुक कराएंगे तो 80,000 रुपये का चार्ज आएगा. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड सहित एक्स्ट्रा चार्ज 37,500 रुपये प्रति बच्चा है. अगर आप बेड नहीं लेते हैं तो बच्चे के लिए 31,700 का भुगतान करना पड़ेगा. यही चार्ज 2 से 4 साल के बच्चों के लिए भी है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में परिवार के साथ कम बजट में घूमे ये 4 जगह, दिल को मिलेगा सुकून