Home > ISRO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट लोग इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

ISRO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट लोग इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई

  • इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में निकली कई पदों पर वैकेंसी
  • इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
  • योग्य उम्मीदवार 19 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Written by:Ashis
Published: December 13, 2022 11:13:57 New Delhi, Delhi, India

ISRO Recruitment 2022: नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आपको बता दें कि इसरो की तरफ से  साइंटिस्ट और इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे और वह इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हैं. जैसे कि बीई, बीटेक या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस में संबंधित डिग्री वाले उम्मीदवार इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPPSC की तरफ से 2382 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई

पदों का विवरण

जानकारी के मुताबिक, ISRO में कुल 68 पदों पर भर्ती की जानी है. इनमें साइंटिस्ट/इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 21 पद, साइंटिस्ट-इंजीनियर (मैकेनिकल) के 33 पद और साइंटिस्ट-इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस) के 14 पद शामिल हैं. बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा भेजे गए एप्लिकेशन फॉर्म की स्क्रीनिंग साल 2021-2022 के गेट स्कोर के आधार पर की जाएगी. वहीं उम्मीदवारो का चयन, गेट स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP Sarkari Naukri: साल 2023 में यूपी में आने वाली है बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 49,000 सरकारी पद

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास BE-B.Tech या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस या मैकेनिकल इंजीनियरिंग की के बराबर डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही साथ उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में कम से कम 65 फीसदी नंबर या 6.84/10 CGPA होना जरूरी हैं. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में वैलिड गेट स्कोर होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जानें सभी डिटेल

आयु सीमा

ISRO रिक्रूटमेंट के लिए एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 28 साल निर्धारित की गयी है.

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें UKPSC में आवेदन

आवेदन प्रक्रिया

  1. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा.
  2. यहां पर आपको होमपेज पर इस Advt.No.ISRO:ICRB:01(1)(EMC):2022 dated 29.11.2022 for recruitment to the post of Sci/Engr SC on the basis of GATE Score लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  4. इसके बाद आपको साइन अप करके एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा.
  5. इसके बाद एप्लिकेशन फीस की पेमेंट कर दें.
  6. भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved