Home > Winter Vacation in School: UP, बिहार, MP और राजस्थान के कई और जिलों बढ़ी छुट्टी, जानें कब तक बंद होंगे स्कूल
opoyicentral

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Winter Vacation in School: UP, बिहार, MP और राजस्थान के कई और जिलों बढ़ी छुट्टी, जानें कब तक बंद होंगे स्कूल

शीतलहर की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में स्कूल में छुट्टी को लगातार बढ़ा जा रहा है. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों के स्कूल में छुट्टी बढ़ा दी गई है.

Written by:Sandip
Published: January 17, 2023 12:48:45 New Delhi, Delhi, India

Winter Vacation and School Reopen: शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत में नजर आ रहा है. ऐसे में स्कूलों में ठंड की वजह से छुट्टी (Winter Vacation in School) की घोषणा की गई है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिले शामिल हैं. वहीं, कई जिलों में छुट्टी को और बढ़ाने की संभावना है. उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही सर्दी के चलते कई राज्यों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की तारीख को 2 से 3 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं बीजेपी के अनूप गुप्ता? जो बने चंडीगढ़ के नए मेयर

मध्य प्रदेश के शाजापुर में शीतलहर को देखते हुए 17 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की गई. वहीं, अब 18 जनवरी को भी स्कूल में छुट्टी देने की संभावना है.हालांकि, इसके लिए नोटिस जारी किया जाएगा. शाजापुर कलेक्टर इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दे सकते हैं, इससे पहले 17 जनवरी की छुट्टी को लेकर भी उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि जिले के संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 वी तक विद्यार्थियों के लिए 17 जनवरी 2023 का अवकाश घोषित किया है.

यह भी पढ़ेंः 26 जनवरी की परेड को लेकर राजधानी दिल्ली में रूट डायवर्जन

वहीं, राजस्थान की बात करें तो बाड़मेर डीएम लोकबंधु यादव ने आदेश जारी कर बताया कि जिले के निजी और राजकीय विद्यालयों में एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए 18 जनवरी तक अवकाश रहेगा. वहीं नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूलों का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किया गया है.इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर, उदयपुर, अजमेर जिले में 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. यह नियम 10वीं-12वीं पर लागू नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro में सफर करने वाले ध्यान दें, समय से पहले पहुंचे स्टेशन वरना हो जाएगी देरी

बिहार के मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने भी 18 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.इसके अलावा यूपी के गोरखपुर जिले, बदायूं के डीएम ने स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का नया आदेश जारी कर दिया है. लेकिन गाजीपुर में 19 जनवरी और हापुड में 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved