Home > क्या है पीएम-श्री योजना?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या है पीएम-श्री योजना?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर पीएम-श्री योजना की घोषणा की.
  • पीएम-श्री योजना का उद्देश्य देशभर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत करना है.
  • पीएम-श्री योजना से शिक्षा के स्तर में बहुत सुधार होगा.

Written by:Vishal
Published: September 07, 2022 10:38:27 New Delhi, Delhi, India

भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री स्कूल फाॅर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना की घोषणा की. इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देशभर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत करना है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा और इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.’

यह भी पढ़ें: BPSC ने सहायक पदों पर निकाली है भर्ती, जानें आवेदन करने की पूरी डिटेल

पीएम मोदी (PM Modi) ने ये भी कहा कि ‘शिक्षक दिवस पर मैं एक नई पहल की घोषणा कर रहा हूं. प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत देशभर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा. ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी.’

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Compartment Result 2022: कहां और कैसे चेक करें सीबीएसई कंपार्टमेंट का स्कोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पीएम-श्री (PM-SHRI) स्कूल देशभर के लाखों छात्रों को फायदा पहुंचाएंगे. केंद्र प्रायोजित इस योजना का क्रियान्वयन केंद्र सरकार, राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और स्थानीय निकाय के मौजूदा स्कूलों को विकसित करके किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि ‘पीएम-श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक नजर आएगी और ये अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे तथा आसपास के अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे.’

यह भी पढ़ें: NEET UG क्या है?

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ‘इन स्कूलों का उद्देश्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञात्मक विकास करना नहीं बल्कि 21 वी सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना भी है.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved