CBSE Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्रों को परिणाण स्कूल द्वारा ईमेल आईडी पर रिजल्ट भेजा गया है. छात्र डिजीलॉकर पर अपनी मार्कशीट देख सकेंगे. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः NEET UG क्या है?

सीबीएसई ने रिजल्ट (CBSE Compartment Result ) लिंक एक्टिव कर दिया गया है. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन जैसी जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. ये परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गई है जो, बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः UPSC CAPF Result 2022: यूपीएससी सीएपीएफ एसी का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

सीबीएसई कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देश भर में 23 अगस्त को कंपार्टमेंट के तहत रखे गए या प्रदर्शन में सुधार के लिए आवेदन किए गए सभी विषयों के लिए आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ेंः NEET UG 2022 Result: नीट रिजल्ट आप कब, कहां और कैसे चेक कर पाएंगे

कैसे चेक करें सीबीएसई कंपार्टमेंट स्कोर

– CBSE की रिजल्ट देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट results.gov.in पर जाना होगा.

– इसके बाद होम पेज एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.

– यहां पर मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

– आपको आपका स्कोर आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

– छात्र चाहें तो अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की गई थी. इस साल का सीबीएसई रिजल्ट काफी शानदार रहा. 12वीं क्लास में टोटल 92. 71 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 10वीं की परीक्षा में टोटल 94.40 प्रतिशत पास हुए थे.

सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए उत्तीर्ण मानदंड नियमित परीक्षा के समान है. कक्षा 10वीं और 12वीं छात्रों को आयोजित लिखित परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. बता दें, कक्षा 12 के लिए 33 प्रतिशत में थ्योरी और आंतरिक अंक दोनों शामिल होंगे. प्रैक्टिकल या आंतरिक अंकों के पेपर को बदला या संशोधित नहीं किया जाता है.