Home > जम्मू-कश्मीर की इस खूबसूरत जगह के मुरीद हुए नॉर्वे के डिप्लोमैट, लिखा- Incredible India!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

जम्मू-कश्मीर की इस खूबसूरत जगह के मुरीद हुए नॉर्वे के डिप्लोमैट, लिखा- Incredible India!

नॉर्वे के डिप्लोमैट एरिक सोलहीम ने जम्मू-कश्मीर की एक खूबसूरत जगह की वीडियो शेयर की. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

Written by:Vishal
Published: September 12, 2022 11:36:12 New Delhi, Delhi, India

कश्मीर (Kashmir) को भारत (India) का स्वर्ग कहा जाता है. लोग इस स्वर्ग को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. ये भारत के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट में से एक है. यहां साल भर देश और विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं. कश्मीर घाटी का कण-कण खूबसूरत नजारों से भरा है, लेकिन इसके बावजूद कई ऐसी जगह है जो टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन अगर आप वह जाएंगे तो आप खुद को प्रकृति की गोद में महसूस करेंगे. ऐसी ही एक जगह है कश्मीर की ‘बंगस घाटी’. नॉर्वे के डिप्लोमैट एरिक सोलहीम (Erik Solheim) ने हाल ही में बंगस घाटी की अपनी यात्रा का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. जिसे 2 लाख से ऊपर लोगों द्वारा देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में एक बार फिर दिखा पिटबुल का कहर, बेटे के साथ मां को भी बनाया शिकार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में मौजूद बंगस घाटी के इस छोटे से वीडियो में आप देख सकते हैं कि साफ पानी बह रहा है और उसके पास खड़े होकर घोड़े हरी घास खाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा हरे भरे पहाड़ भी नजर आ रहे हैं. ये सब देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एरिक ने अपने कैप्शन में ‘इनक्रेडिबल इंडिया’ लिखा. उन्होंने ये भी लिखा कि ‘ये बंगस घाटी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में है.’ इस वीडियो के जारी होने के बाद एक यूजर कमेंट कर लिखते हैं कि ‘इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करने के लिए धन्यवाद सर. कुछ लोग यहां सिर्फ और सिर्फ स्विट्जरलैंड के बारे में सोचते हैं.’

यह भी पढ़ें: UP: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला कोर्ट ने क्या-क्या कहा, जानें डिटेल्स

एक अन्य यूजर लिखते हैं कि ‘कुपवाड़ा का गेटवे ये घाटी गुलमर्ग और पहलगाम की तरह ही बेहद सुंदर है, लेकिन संस्कृति से संपन्न और भीड़भाड़ से बची हुई है.’ इसके बाद एक यूजर लिखते हैं कि ‘कई मोतियों की तरह ये भी महान भारत का एक मोती है.’

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद केस का इतिहास, जानें कब क्या हुआ?

कैसे पहुंच सकते हैं बंगस घाटी?

अगर आप बंगस घाटी जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये घाटी राजधानी श्रीनगर से 70 किलोमीटर की दूरी पर है. यात्री यहां से सड़क के जरिए पहुंच सकते हैं. आप श्रीनगर से कैब बुक कर आसानी से इस घाटी पर पहुंच सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved