Home > Air Suvidha Form भरने का झंझट खत्म! जानें क्या है अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए खुशखबरी
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Air Suvidha Form भरने का झंझट खत्म! जानें क्या है अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए खुशखबरी

  • अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब से एयर सुविधा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी करते हुए इस फैसले की जानकारी दी गई है.
  • कोरोना के मामलों में आने वाली गिरावट को देखते हुए लिया गया फैसला.

Written by:Ashis
Published: November 21, 2022 05:42:01 New Delhi, Delhi, India

Air Suvidha Self Declaration Form: विदेश से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. अब से उन्हें एयर सुविधा फार्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए सरकार ने फार्म भरने की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है. यह फैसला सोमवार-मंगलवार की रात से लागू भी हो गया है.

दरअसल, एयर सुविधा पोर्टल पर मिलने वाले फार्म में यात्रियों को इस बात की जानकारी देनी होती थी कि उन्होंने टीके की कितनी खुराक ली है. इसके साथ ही उन्हें फार्म में तारीख सहित अपने टीकाकरण की स्थिति बतानी जरूरी थी. 

यह भी पढ़ें: क्या होता है Narco Test और कैसे किया जाता है? जानें सबकुछ

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से नोटिस जारी की

आपको बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी करते हुए इस फैसले की जानकारी दी गई है.  इस नोटिस में कहा गया है कि,’कोरोना मामलों में निरंतर गिरावट और वैश्विक स्तर पर कोरोना टीकाकरण की प्रगति को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन में संशोधन किया गया है.

हालांकि मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर नियम की समीक्षा की जा सकती है.’ बता दें कि अभी हालही में फ्लाइट और एयरपोर्ट पर मास्क लगाने की अनिवार्यता को समाप्त किया गया था. यानी कि अब फ्लाइट में मास्क नहीं लगाने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. 

यह भी पढ़ें: WB: राशन कार्ड में गलत नाम अधिकारी को पड़ा भारी, सख्स ने भौंककर जताया विरोध

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लेटेस्ट अपडेट के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 406 नए मामले निकलकर सामने आए हैं, वहीं वर्तमान में आने वाले नए आंंकड़ों को मिलाकर कोरोना के मामलों की कुल संख्या 4,46,69,421 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की अगर बात की जाए, तो वो घटकर 6,402 रह गए हैं. इन्हीं आंकड़ों का अवलोकन करने के बाद यह फैसला लिया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved