झारखंड में 401 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले देवघर
एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के देवघर
पहुंचे. वहीं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का
शिलान्यास 25 मई 2018 को किया था. जिसका आज 12 जुलाई दिन मंगलवार को फाइनली
उद्घाटन भी कर दिया गया. माना जा रहा है कि देवघर एयरपोर्ट में उड़ाने शुरू होने
के बाद देश के बाहर भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी. देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर पीएम
मोदी के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ मौजूद थे. इस
दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि झारखंड में जल्द ही 5 एयरपोर्ट
होंगे. उन्होंने बोकारो, दुमका और जमशेदपूर में भी एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया
है.
यह भी पढ़ें:उद्धव ठाकरे की शिवसेना NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी
देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद अब वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीन और एयरपोर्ट का ऐलान भी कर दिया है. ऐसा होने पर झारखण्ड में 5 एयरपोर्ट हो जाएंगे. वहीं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि देवघर एयरपोर्ट
का उद्घाटन होने के साथ ही यहां पर लाखों लोगों का समना पूरा हुआ है. यहां पर 16
हजार करोड़ का विकास कार्य करने से ही लोगों का सपना पूरा हो गया है. इस सपने के पूरा होने के साथ ही उन्हें काफी सुविधा भी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:जानिए अशोक स्तंभ से जुड़ी एक-एक डिटेल, इसका इतिहास और इससे जुड़े नियम भी
इसी क्रम में आगे केंद्रीय मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि जहां पर हवाईअड्डा बनता है. वहीं
से आर्थिक विकास की शुरुआत हो जाती है. देवघर एयरपोर्ट के बारे में बताते हुए
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 5 लाख लोगों के आवागमन की सुविधा यहां पर उपलब्ध कराई गई है और इस एयरपोर्ट के उद्घाटन से आगे चलकर करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा. इसके बनने से काफी लोगों को रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे. वहीं आपको बता दें कि 12
जुलाई को पहली फ्लाइट देवघर- कोलकाता के बीच इंडिगो द्वारा संचालित की गयी है.