बोर्ड परीक्षा से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने रविवार को एक नया पोर्टल ‘परीक्षा संगम’ (Pariksha Sangam) लॉन्च किया. सीबीएसई के अनुसार, नया लॉन्च किया गया पोर्टल स्कूल के क्षेत्रीय कार्यालयों और मुख्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षा संबंधी प्रक्रियाओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेश की तरह काम करेगा.

सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10, 12 के परिणाम जारी कर सकता है. रिजल्ट आने के बाद छात्र इस पोर्टल पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. परीक्षा संगम पोर्टल तक पहुंचने के लिए छात्रों को वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर लॉग इन करना होगा. 

यह भी पढ़ें: CBSE 10th result 2022: यहां चेक करें सीबीएसई क्लास 10वीं का रिजल्ट

पोर्टल के बारे में वह सबकुछ जो आपको जानना चाहिए- 

* ‘परीक्षा संगम’ पोर्टल तक पहुंचने के लिए छात्रों को वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर लॉग इन करना होगा. 

पोर्टल के तीन भागों में बांटा गया है- स्कूल (गंगा), क्षेत्रीय कार्यालय (यमुना) और हेड ऑफिस (सरस्वती).

* स्कूल सेक्शन के तहत छात्रों को परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी. 

क्षेत्रीय कार्यालय अनुभाग में, छात्रों को अन्य बातों के अलावा कमांड, नियंत्रण और डेटा प्रबंधन के बारे में जानकारी मिलेगी. 

9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र पंजीकरण प्रक्रिया के लिए पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं.

इसके माध्यम से छात्र, शिक्षक, अभिभावक और अन्य हितधारक भी सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालयों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th, 12th Results 2022: इस दिन घोषित होंगे नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइटों पर CBSE 10th result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करना होगा. CBSE 10th result 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें और आगे के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.