Home > BJP सांसद सुशील मोदी आखिर क्यों बंद करवाना चाहते हैं 2000 के नोट, कहा- ‘शुरू करना कोई औचित्य नहीं’
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

BJP सांसद सुशील मोदी आखिर क्यों बंद करवाना चाहते हैं 2000 के नोट, कहा- ‘शुरू करना कोई औचित्य नहीं’

  • सुशील मोदी ने बीजेपी सरकार से 2000 रुपये नोट को बंद करने की मांग की
  • सुशील मोदी ने 2000 रुपये के नोट की कई खामियां बताई है
  • सुशील मोदी ने कहा 2000 रुपये के नोट को शुरू करना औचित्य नहीं था

Written by:Sandip
Published: December 12, 2022 12:47:55 New Delhi, Delhi, India

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने कई कारण भी बताए हैं. उन्होंने कहा है कि, 2000 रुपये के नोट का कोई औचित्य नहीं है. जब 1 हजार रुपये का नोट बंद हो गया तो इससे बड़ा नोट 2000 रुपये को शुरू नहीं करना चाहिए.इससे ब्लैक मनी और भी बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः PPF-SSY से लेकर इन स्मॉल सेविंग योजनाओं पर सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन, सुशील मोदी ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान 2000 रुपये नोट को बंद करवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि, 2000 रुपये के नोट तो अब बाजार में दिख भी नहीं रहे हैं.ये एटीएम से भी नहीं निकल रहा है. अफवाह हो रही है कि, लीगल टेंडर नहीं रहा. सरकार को अब इसके बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Business Ideas: बिना पैसे लगाए शुरू कर दें ये काम, हर महीने होगी मोटी कमाई, जानें कैसे

सुशील मोदी कहा, नोटबंदी के समय 500 और 1000 रुपये के नोट को तेजी से रीमॉनेटाइज करने के लिए 2000 के नोट का प्रचलन लाया गया था. पिछले 3 वर्षों में आरबीआई ने इसकी प्रिंटिंग नहीं की है. बड़ी संख्या में 2000 के नकली नोट जब्त किये जा रहे हैं. लोगों ने बड़ी तादात में 2000 के नोट जमा कर रखे हैं. अब इसका इस्तेमाल अवैध व्यापार में हो रहा है. कुछ जगह तो यह ब्लैक में भी मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंः Ladli Laxmi Yojana में बेटी को मिलेंगे 1 लाख से भी ज्‍यादा पैसे, जानें आवेदन का तरीका

बिहार के पूर्व वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यूरोपीय संघ ने 2018 में 500 यूरो के नोटों को बंद कर दिया था और सिंगापुर ने 2010 में 10,000 के नोट को बंद कर दिया था, ताकि नशीले पदार्थों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकी फंडिंग, कर चोरी आदि की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.जब एक हजार का नोट बंद हो गया, तो 2000 रुपए के नोट का कोई औचित्य नहीं है. अब तो सरकार डिजिटल ट्रांज़ैक्शन को भी बढ़ावा दे रही है. इसलिए मेरा सरकार से से निवेदन है कि फेज़्ड मैनर में 2000 के नोट को ग्रैजुअली विड्रा कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः PAN Card में गलती होने पर घबराएं नहीं, ऐसे चुटकियों में करें अपडेट

गौरतलब है कि, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाली देश अमेरिका में भी सबसे अधिक 100 डॉलर का करेंसी है यहां हजार डॉलर का करेंसी नहीं है. चीन में भी 100 युआन यूरोपी संघ में 200 यूरो की सबसे बड़ी करेंसी है. हालांकि, पाकिस्तान और श्रीलंका में 5000 रुपये का करेंसी है तो इंडोनेशिया में 1 लाख रुपये तक का नोट है. लेकिन छोटी करेंसी वाले देशों की अर्थव्यवस्था और बड़े करेंसी वाले देशों की अर्थव्यवस्था में काफी अंतर है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved