Home > पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला, PM केयर फंड से देश में बनेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला, PM केयर फंड से देश में बनेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

  • प्रधानमंत्री कार्यालय से एक बयान आया है जिसमें ऑक्सीजन प्लांट का जिक्र हुआ.
  • देश के अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में  में ये प्लांट बनेंगे.
  • इन प्लांट्स का खर्च पीएम केयर्स फंड द्वारा उठाया जाएगा.

Written by:Sneha
Published: April 25, 2021 09:50:18 New Delhi, Delhi, India

देश में ऑक्सीजन की कमी होने की खबरें चारों ओर से आ रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग पीएम केयर फंड में जितना अमाउंट आया था उसका हिसाब लोग मांग रहे हैं. मगर अब पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) से ऐसी खबर आई है जिससे लोगों को उन सवालों का जवाब मिल गया. दरअसल पीएमओ ने ऐलान किया है कि अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे और इनका खर्चा पीएम केयर्स फंड उठाएगी.

यह भी पढ़ें- 18-45 वर्षीय नागरिकों को फ्री में लगेगी वैक्सीन, महाराष्ट्र सरकार लिया बड़ा फैसला

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों में तेजी से ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. इसके मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (PM Cares) से देश के अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों (Oxygen Plants) की स्थापना की जाएगी.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर अरविंद केजरीवाल पर उठाए सवाल, लगाया ये आरोप

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को एक बयान जारी किया है जिसमें कहा कि पीएम केयर्स कोष ने इन प्लांट्स की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इन संयंत्रों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को बल मिलेगा.

यहां पढ़ें- यूपी और असम सहित इन राज्यों में 18 की उम्र के बाद सभी को लगेगा मुफ्त टीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved