Home > Indian Railways: रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को दी सलाह, तुरंत जानें वरना पड़ सकता है भारी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Railways: रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को दी सलाह, तुरंत जानें वरना पड़ सकता है भारी

  • रेलवे ने यात्रा करने वाले पैसेंजरों को सामान को लेकर सलाह दी है
  • रेलवे ने ट्वीट के माध्यम से सलाह देते हुए कहा कि अधिक सामान होने पर पार्सल का सहारा लें
  • पार्सल से सामान भेजने से पहले उसे अच्छे से पैक जरूर कर लें

Written by:Ashis
Published: October 21, 2022 01:04:14 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए समय समय पर कई तरह के नियम कानून लागू करता रहता है. ऐसे में हालही में रेलवे की तरफ से सफर करने वाले यात्रियों को एक जरूर सलाह दी गयी है. रेलवे ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि सुखद और आरामदायक यात्रा के लिए सीमित सामान लेकर ही चलें. रेलवे की तरफ से यह सलाह इसलिए दी गई है, क्योंकि कोरोना काल में ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

ऐसे में, सभी यात्रियों की जिम्मेदारी बनती है कि ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरती जाए. इसके साथ ही रेलवे ने कहा है कि सामान अधिक होने की स्तिथि में सामान को अपनी सीट के नीचे लेकर चलने से अच्छा है आप उसे पार्सल से बुक कराकर भेज दें.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Special Trains: रेलवे ने हर रूट के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेनें, जानें यहां सबकुछ

ट्वीट के माध्यम से दी सलाह!

रेल मंत्रालय ने यात्रियों को सलाह देते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि, ‘जिम्मेदार रेल यात्री बनें. सुखद और आरामदायक यात्रा हेतु सीमित सामान लेकर ही यात्रा करें ताकि ट्रेन के अन्य सहयात्रियों को परेशानी न हो, अत्यधिक सामान होने पर उसे लगेज यान में बुक कराकर भेजें. अब तो यह सुविधा भी है कि शुल्क देकर आप घर तक अपना सामान पहुंचवा सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: IRCTC Free Food: ट्रेन में मिलेगा मुफ्त में खाना, जानें कौन और कैसे ले सकता है फायदा

पार्सल कार्यालय पर जाकर करनी पड़ेगी पार्सल बुकिंग

अगर आपका सामान अधिक है, तो ऐसे में आप पार्सल के माध्यम से अपना सामान भेज सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पार्सल बुक करना होगा. पार्सल यानी आपका वही सामान जिसे आप ट्रेन से भेजना चाहते हैं. गौरतलब है कि पार्सल केवल उन स्टेशनों के लिए और उन स्टेशनों से ही बुक किया जा सकता है, जो स्टेशन पार्सल यातायात के लिए खुले हैं.

जैसे पश्चिम रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर पार्सल यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर कोई यात्री रेलवे रूट पर या स्टेशन पर निशुल्क अनुमति से अधिक सामान के साथ पकड़ा जाता है, तो लगेज स्केल दर के अनुसार छह गुना शुल्क वसूला जाएगा जिसकी न्यूनतम राशि 50/- रु तय है.

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन स्टेशनों पर चलेंगी 24 स्पेशल ट्रेनें, जानें किन्हें मिलेगा लाभ

ऐसे करें बुक पार्सल 

1- पार्सल बुक करने से पहले अपना सामान पहले अच्छी तरह से पैक कर लें.

2- इसके बाद, पैकेज पर अपना नाम, पता और प्रारंभ का स्टेशन और अंतिम गंतव्य स्टेशन का नाम स्पष्ट रूप से लिख दें.

3- इसके बाद आपको लेकर पार्सल कार्यालय जाना होगा.

4- इसके बाद आपको पार्सल से संबंधित एक फॉर्म भरना होगा.

5- इसके बाद आपको पार्सल का भुगतान करना होगा. जिसकी आपको रशीद भी मिलेगी. उसे सुरक्षित रख लें.

6- आपको जिस स्टेशन पर सामान पहुंचना है, वहां पर पहुंच कर आप रशीद दिखाकर अपना सामान रिसीव कर लें.

7- अब आप अपने सामान की जांच करें और अपना पार्सल प्राप्त कर लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved