Home > हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में भयानक हादसा, खाई में बस गिरने से 10 लोगों की मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Himachal Pradesh, India

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में भयानक हादसा, खाई में बस गिरने से 10 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कुल्लू जिले के सैंज घाटी में एक बस खाई में गिर गई है और हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

Written by:Kaushik
Published: July 04, 2022 05:26:17 Himachal Pradesh, India

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) में सोमवार (4 जुलाई) को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कुल्लू में शैंशर से सैंज की ओर आ रही निजी बस जंगला गांव के पास खाई में गिर गई है. मिली जानकारी के अनुसार, बस में कुल 45 लोग सवार बताए जा रहे हैं. अब तक इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि कई लोग घायल है.बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. रेस्क्यू अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है तबीयत

न्यूज़ एजेंसी से ANI मिली जानकारी के अनुसार, DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस के चट्टान से गिरने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. कुल्लू की टीमें मौके पर पहुंच गई है .

यह भी पढ़ें:  अमरावती हत्याकांड का ‘मास्टरमाइंड’ इरफान अरेस्ट, पुलिस ने नागपुर में धर दबोचा

उन्होंने आगे बताया कि स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी. उसी दौरान ये हादसा हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. रेस्क्यू अभियान जारी है. घटना सुबह करीब 8 बजे हुई. माना जा रहा है कि स्कूल के बच्चे भी बस में थे.

यह भी पढ़ें: अमरावती केमिस्ट मर्डर केस: गृह मंत्री अमित शाह ने NIA को दिए जांच के आदेश

इस हादसे में लोगों की हुई मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला. पूरा प्रशासन मौके पर है.घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें.ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों.”

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बने BJP नेता राहुल नार्वेकर

हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देनी कि घोषणा की है. वहीं जख्मी लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved