बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को 04 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इससे पहले 3 जुलाई को सीढ़ियों से गिरने की वजह से उनके कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उनको एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनका एमआईआर कराया गया था.

यह भी पढ़ें: अमरावती हत्याकांड का ‘मास्टरमाइंड’ इरफान अरेस्ट, पुलिस ने नागपुर में धर दबोचा

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, राजद (RJD) नेता लालू प्रसाद यादव को सोमवार की सुबह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनके दाहिने कंधे में मामूली फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

यह भी पढ़ें: अमरावती केमिस्ट मर्डर केस: गृह मंत्री अमित शाह ने NIA को दिए जांच के आदेश

पटना के पारस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि लालू यादव जी देर रात यहां आए थे. कंधे में चोट और पुरानी बीमारियों के चलते उनकी स्थिति अस्थिर थी. हमारे डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. मरीज की स्थिति अभी स्थिर है.यह कहना मुश्किल है कि उनको छुट्टी कब मिलेगी.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव इस समय पटना के राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर रहते हैं. यहीं पर उनके कंधे और हाथ पर गंभीर चोट आई है. ऐसा बताया जा रहा है कि सीढ़ियों से उतरने के दौरान लालू प्रसाद यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए. सीढ़ियों से गिरने की वजह से उनके हाथ और कंधे के साथ-साथ कमर में भी चोट आई है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बने BJP नेता राहुल नार्वेकर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब रहती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोटेस्ट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से संबंधित बीमारी, कमजोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR 2014 (हृदय से संबंधित) जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इन सभी बीमारियों में लालू सबसे ज्यादा किडनी की बीमारी से परेशान रहते हैं.