Home > दिल्ली HC ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के खिलाफ अर्जी खारिज की, 1 लाख का लगा जुर्माना
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली HC ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के खिलाफ अर्जी खारिज की, 1 लाख का लगा जुर्माना

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सेंट्रल विस्टा जरूरी है और इसका काम भी जारी रहेगा. परियोजना के खिलाफ दाखिल हुई याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Written by:Sneha
Published: May 31, 2021 06:05:24 New Delhi, Delhi, India

नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी परियाजना में सेंट्रल विस्टा का काम रोकने की कोशिशों पर एक जोरदार झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार (31 मई) ने बताया कि सेंट्रल विस्टा जरूरी है और इसका काम पहले की तरह ही जारी रहेगा. परियोजना के खिलाफ दाखिल हुई याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-किसान यहां क्यों है

यह भी पढ़ें- देश में कोविड-19 के आए 1.52 लाख से ज्यादा नए केस, एक दिन में हुई 3128 मौत

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: भोपाल-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार, जानें कहां बढ़े दाम

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार कोरोना काल में निर्माण कार्यों को बंद कर दे लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ. इसके बाद याचिकाकर्ता ने देश की सुप्रीम कोर्ट में रोकने की याचिका डाली लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट जाने का आदेश दिया और कोर्ट में याचिकाकर्ता ने कोरोना संकट को आधार बताते हुए याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने अर्जी पर सुनावई की और प्रोजेक्ट के निर्माण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

 भी पढ़ें- ग्रेजुएट हुए माधुरी दीक्षित के लाडले अरिन, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 15 जून तक कोरोना पाबंदियों से राहत नहीं, सीएम ने कहा- ‘स्थिति काबू में नहीं’

यह भी पढ़ेंः ओडिशा, तेलंगाना समेत कई राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन, कुछ राज्यों में छूट

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र सचिवालय में बम की अफवाह, जांच में पता चला ‘किसान का दर्द’

यह भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी लहर से बचना हो तो अभी से रखें इन बातों का ध्यान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved