Home > Challan Rules: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कट सकता है चालान? घर से बाहर निकलने से पहले जानें पूरी डिटेल्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Challan Rules: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कट सकता है चालान? घर से बाहर निकलने से पहले जानें पूरी डिटेल्स

  • यातायात नियमों की सही जानकारी के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं
  • यातायात नियमों की सही जानकारी रखना और फॉलो करना बहुत जरूरी है
  • चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर किसी प्रकार का चालान नहीं होता है

Written by:Ashis
Published: October 27, 2022 05:33:23 New Delhi, Delhi, India

Traffic Challan Rules: कई बार आपने भी लोगों के मुंह से सुना होगा कि पुलिस वाला चाह जाए, तो चप्पल पर भी चालान (Challan) काट सकता है. हालांकि चालान के भी कुछ नियम कानून हैं. ऐसे किसी भी बात को लेकर किसी का चालान नहीं काटा जा सकता है. लेकिन कई बार लोगों को जब यातायात नियमों (Traffic Rules) की सही जानकारी नहीं होती है, तो वह लोग कुछ दलालों के चक्कर में इस तरह की घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. इसलिए हर किसी व्यक्ति को यातायात के नियमों की जानकारी रखनी चाहिए और उन नियमों को फॉलो भी करना चाहिए. ताकि आप कभी भी चालान के नाम पर ठगी का शिकार न हों.

यह भी पढ़ें: प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार का अभियान, ‘सिग्नल पर गाड़ी बंद करने की अपील’

कई मर्तबा लोग चालान को लेकर गलत अफवाहें उड़ा देते हैं, जो धीरे-धीरे हर तरफ फैल जाती हैं और ऐसे में सही जानकारी के अभाव में चालान के नाम पर कई सीधे साधे लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में आज हम उन अफवाहों के बारे में आपको सही जानकारी देने वाले हैं, जिनके कारण बहुत सारे लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं यातायात के उन सही नियमों के बारे में जिनके बारे मे हर तरफ अफवाह फैला दी गयी है.

यह भी पढ़ें: Traffic Rules: चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा चालान! ये है नियम

कुछ लोगों को लगता है कि आधी बांह की शर्ट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों का चालान काटने का नियम है. जबकि, हकीकत में ऐसा नहीं है. मौजूदा मोटर वाहन एक्ट में आधी बांह की शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर चालान काटने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके साथ ही साथ लुंगी बनयान में गाड़ी चलाने पर किसी प्रकार के चालान का प्रावधान नहीं है. वहीं गाड़ी में एक्सट्रा बल्ब रखकर चलना चाहिए, ये भी मात्र एक अफवाह है. गाड़ी का शीशा गंदा होने पर चालान काट दिया जाएगा, सरासर गलत है और इन सबके साथ सबसे  प्रचलित अफवाह कि चप्पल पहन कर गाड़ी चलाने पर चालान काट दिया जाएगा, यह भी सरासर गलत है. यह सारी बाते स्वयं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर की ओर से साल 2019 में ट्वीट करके भी स्पष्टता दी गई थी. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved